School Closed: हरियाली तीज को लेकर आज यानि 7 अगस्त को देशभर के विभिन्न राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे. हर साल सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह पर्व मनाया जाता है. इसी के चलते राज्य सरकारों ने सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. हरियाली तीज को लेकर कई राज्यों में स्कूल बंद रखा गया है. इसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.
हरियाणा
हरियाणा के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने आधिकारिक तौर पर 7 अगस्त को सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. यह निर्देश एससीईआरटी निदेशक, डीईईओ, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को सूचित किया गया है. मूल रूप से 6 अगस्त के लिए छुट्टी निर्धारित की गई थी, लेकिन विभाग ने आदेश को संशोधित कर 7 अगस्त कर दिया है.
बिहार
रिपोर्ट के अनुसार बिहार के शिक्षा विभाग ने हाल ही में स्कूल की छुट्टियों को छह दिन के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ ही घोषणा की है कि तीज के दौरान स्कूल दो दिन बंद रहेंगे. नतीजतन हरियाली तीज के अवसर पर बिहार के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.
दिल्ली और उत्तर प्रदेश
वर्ष 2024 के लिए स्कूल अवकाश लिस्ट के अनुसार दिल्ली के स्कूलों में हरियाली तीज के लिए कोई निर्धारित अवकाश नहीं है. इसके अतिरिक्त, हरियाली तीज के लिए स्कूलों को बंद करने के संबंध में उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक अधिसूचना नहीं है. छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए बने रहें, जैसे ही इससे संबंधित कोई भी अपडेट आता है, उसे उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
IIT, NIT नहीं यहां से की पढ़ाई, 5वीं प्रयास में क्रैक किया UPSC, आखिर अब क्यों सुर्खियों में है यह IAS Officer
दो शिफ्टों में होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, इन जिलों में बनाए गए हैं अधिक सेंटर
Tags: Govt School, School closed