ख़बर सुनें
विस्तार
साध्वी यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में सजायाफ्ता डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह सोमवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर लाइव आया। जेल से पैरोल पर बाहर आने के बाद उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरवाना डेरा से लाइव वीडियो के दौरान डेरामुखी ने अनुयायियों को कई महत्वपूर्ण संदेश दिए। इतना ही नहीं प्रशासन की ओर से अनुयायियों के डेरा में आने से रोक लगाने का भी जिक्र किया है।
डेरामुखी गुरमीत सिंह के यूपी डेरा में जाने के बाद बड़ी संख्या में अनुयायी पहुंचने लगे हैं। नामदान की प्रक्रिया में शुरू से भीड़ बढ़ी तो प्रशासन ने अनुयायियों के डेरा में जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही डेरा प्रबंधन को भी निर्देश दिए हैं। इस पर डेरामुखी गुरमीत सिंह ने स्वयं वीडियो में जिक्र किया।
उसने कहा कि प्रशासन ने रोक लगाई है, इसलिए अनुयायी अभी यहां न आएं। इस संबंध में डेरा की ओर से ट्वीट भी किया गया है। इसके अलावा अनोखे अंदाज में जट्टू इंजीनियर और देसी जुगाड़ का भी जिक्र किया है।
सुनारिया जेल का किस्सा सुनाया : बोले: मुझे नकली बता दिया था, मुश्किल से यकीन दिलाया
सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के दौरान अनुयायियों से रू-ब-रू होते हुए डेरामुखी ने सुनारिया जेल से जुड़ा किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार सुनारिया जेल गए तो उन्होंने कहा कि ये बाबा नकली है। क्योंकि उन्होंने दूसरे रूप में देखा था। गुरमीत राम रहीम सिंह ने बताया कि जेल वालों ने उनकी दाढ़ी को लेकर बात की और नकली होने का तर्क दिया। इस पर बड़ी मुश्किल से दाड़ी को वैसे ही करके दिखाया कि हम वही हैं।
विरोधियों को दिया जवाब, बोले: कोई कुछ भी बोले: यकीन नहीं करना
इन दिनों डेरा की प्रबंधन कमेटी को लेकर विरोध उत्पन्न हो रहा है। पंजाब एरिया के डेरा अनुयायियों ने प्रबंधन कमेटी को लेकर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इसलिए डेरामुखी ने उन्हें भी इशारों में जवाब दिया। डेरामुखी ने कहा कि कोई कुछ भी बोलता रहे, अनुयायी भजन सिमरन करें।
वीडियो में दिखाया तेरावास, यहां आम के बगीचे भी दिखाए, बंदर कर रहे परेशान
लाइव वीडियो के दौरान डेरामुखी स्वयं सेल्फी स्टिक से वीडियो बनाते हुए लाइव रू-ब-रू हुए। उन्होंने तेरावास (गुरु के रहने के लिए आवास परिसर) भी दिखाया। डेरामुखी ने खेल का मैदान दिखाते हुए कहा कि यहां हम खेलते हैं। पीछे की तरफ तेरावास नजर आ रहा है। साथ ही तेरावास में आम के पेड़ दिखाते हुए कहा कि जब हम यहां आए थे तो काफी आम थे। लेकिन अब बंदरों ने परेशान करना शुरू कर दिया है।
.