in

हरियाणा में युवक की हत्या पर हंगामा: सिर कुचलकर मारा, भाई की जगह नाइट ड्यूटी पर आया था; पुलिस न पहुंचने पर परिजनों ने रास्ता रोका – Yamunanagar News Latest Haryana News

हरियाणा में युवक की हत्या पर हंगामा:  सिर कुचलकर मारा, भाई की जगह नाइट ड्यूटी पर आया था; पुलिस न पहुंचने पर परिजनों ने रास्ता रोका – Yamunanagar News Latest Haryana News


इनसेट में मृतक टीनू का फाइल फोटो और उसकी हत्या पर विलाप करते परिजन।

हरियाणा के यमुनानगर में बुधवार रात को एक 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किए, जिससे उसकी खोपड़ी फट गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए।

.

सुबह जब परिजनों को घटना का पता लगा तो वे मौके पर पहुंचे और रोष जताते हुए रोड जाम कर दिया। वे हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा- बुझा कर करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाया।

हत्या के बाद के PHOTOS…

इस धर्म कांटे पर ड्यूटी देने आया था युवक।

युवक की हत्या पर विलाप करते परिजन।

युवक की हत्या पर विलाप करते परिजन।

रोड करने वाले लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी।

रोड करने वाले लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी।

टीनू का भाई धर्म कांटे पर काम करता था, उसकी जगह गया ड्यूटी
मृतक की पहचान टीनू कश्यप निवासी गांव शादीपुर यमुनानगर के रूप में हुई है। मामले के बारे में हमीदा पुलिस चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर गुरदयाल सिंह ने बताया है कि उन्हें सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि खजूरी रोड पर यमुना धर्म कांटे पर एक युवक की हत्या कर दी गई है।

SI ने कहा कि सूचना मिलने पर जब हम मौके पर पहुंचे तो यहां भीड़ जमा थी। लोगों को हटाकर मौका-ए-वारदात पर गए तो देखा कि युवक के सिर को चोटें मार-मारकर कुचला गया था। परिजनों ने पूछताछ में बताया है कि टीनू का भाई अमन इस धर्म कांटे पर काम करता है।

बुधवार को अमन काम पर नहीं आया तो टीनू उसकी ड्यूटी देने धर्म कांटे पर आ गया था। उसकी नाइट ड्यूटी थी। इसके बाद परिजनों को सुबह टीनू की मौत की सूचना मिली। SI ने कहा कि पुलिस ने छानबीन शुरू की है। आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है। आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।

मामले की जानकारी करते मृतक के परिजन।

मामले की जानकारी करते मृतक के परिजन।

पुलिस ने पहुंची तो परिजनों ने रोड जाम किया
इधर, युवक की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचने में देरी की। इसके बाद कोई पुलिस अधिकारी न पहुंचकर केवल 2 सिपाही आए थे। इससे गुस्साए मृतक के परिजनों ने खजूरी रोड जाम कर दिया। परिजन रोड के बीच में बैठ गए और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।

जाम लगाकर बैठे मृतक के परिजन जीत राम और सुशील कुमार ने बताया कि टीनू का शव कांटे के पास सुबह लावारिस हालत में बरामद हुआ है। उसकी जेब से पैसे और मोबाइल भी गायब है। अंदाजा है कि उसकी हत्या करने वाले लोग ही उसके पैसे और मोबाइल ले गए होंगे।

उन्होंने कहा कि काफी देर की सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। इस कारण वे रोड जाम कर रोष जता रहे थे। उधर, मौके पर पहुंचे SI गुरदयाल और अन्य ने परिजनों को समझाया और जाम खुलवाया।

कार्रवाई की जानकारी देते SI गुरदयाल सिंह।

कार्रवाई की जानकारी देते SI गुरदयाल सिंह।

पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा
SI गुरदयाल सिंह का कहना था कि मृतक के माता-पिता हमारे साथ हैं। कुछ पड़ोसी और रिश्तेदार हैं जो बिना बात जाने हुए रोड जाम करने में लगे थे। करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवा दिया गया है। टीनू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल भेज दिया है।



Source link

रोहतक में झमाझम बरसात:  13 एमएम बरसात से तापमान में गिरावट, मौसम हुआ सुहाना, तीन दिन तक वर्षा की संभावना – Rohtak News Latest Haryana News

रोहतक में झमाझम बरसात: 13 एमएम बरसात से तापमान में गिरावट, मौसम हुआ सुहाना, तीन दिन तक वर्षा की संभावना – Rohtak News Latest Haryana News

रोहतक महम में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस:  एसडीएम ने राष्ट्रधुन के साथ फहराया ध्वज, परेड की सलामी ली – meham News Latest Haryana News

रोहतक महम में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस: एसडीएम ने राष्ट्रधुन के साथ फहराया ध्वज, परेड की सलामी ली – meham News Latest Haryana News