चंडीगढ़/शिमलाः हरियाणा में मानसून फिर से एक्टिव हो गया. बारिश ने प्रदेश में आफत मचा दी है. बीते दिन भारी बारिश की वजह से कई शहरों जलभराव हो गया. हरियाणा के गुरुग्राम, यमुनानगर समेत कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. यमुनानगर में सोम नदी को तटबंध टूटने से कई गांव में पानी भर गया है. अब मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही हिमाचल में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. यहां आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, हरियाणा में 19 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है. यहां 12 अगस्त को 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही लगभग 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. तो वहीं, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, झज्जर समेत अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 13 अगस्त के झज्जर, रेवारी, मेवात, गुरुग्राम में बारिश का अलर्ट है.
यह भी पढ़ेंः ‘CM साहब…’ हरियाणा में भारी बारिश के बीच रोका ट्रैफिक, पुलिस पर भड़के लोग बजाए हॉर्न, ये थी वजह
हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश की वजह से शनिवार को कई जिलों में जल भराव की स्थिति देखी गई. सड़कों पर पानी की वजह से रास्ते बंद हो गए. ऊना में बारिश की वजह से हुए एक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. अब आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला, सिरमौर और चंबा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
हरियाणा में बारिश का कहर जारी है. बता दें कि पहाड़ों पर हो रही लगातार बरसात के चलते यमुनानगर के कई गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. दरअसल, पहाड़ों पर हुई बरसात से नदियां पूरे उफान पर हैं. ऐसे में सोम नदी का तटबंध टूटने से कई गांव में 5 से 6 फीट तक पानी जमा हो गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में भी रविवार को कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई.