in

हरियाणा में बारिश का कहर: नकटी उफान पर व सोमनदी के तटबंध में दरार, हिसार में घरों में घुसा पानी; लोग परेशान Latest Ambala News

[ad_1]

हरियाणा में तेज बारिश के बाद नकटी नदी उफान पर है। नदी के बीचोंबीच बने तटबंध से प्रवाह क्षेत्र घटने के कारण निकासी समुचित नहीं हो पाई। वहीं, बाईपास पर बनी पुलिया से पानी शहर के निचले इलाकों में चला गया।

 

जिससे खेतों व सड़कों सहित मोहल्ला नई टोली, शिव काॅलोनी, मोहल्ला वासतियान की गलियों व घरों में पानी भर गया। जलभराव से खेतों में लगी फसलों को नुकसान होने की आंशका है। वहीं, जलभराव से कई लोगों का घरेलू सामान खराब हो गया।

 

शनिवार सुबह नौ बजे के बाद अचानक पानी बढ़ने से दोनों मोहल्लावासियों के घरों के अलावा शिव काॅलोनी में पानी घुस गया। ऐसे में लोग सामान लेकर अन्य जगह जाते दिखे। तीनों मोहल्लों के लोग घरेलू सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर पनाह लेने को मजबूर हैं।

कस्बावासी सुरजीत, गुलशन, प्रेम चंद, राहुल ने बताया कि नकटी नदी के किनारे बनी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा की लिहाज से प्रशासन ने नदी के बीचोंबीच तटबंध बनाकर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। पंकज सैनी, पवन कुमार, जय सिंह, राजेश, बीरू राम, संजय खेत्रपाल, कुशलवीर बख्शी ने बताया कि शनिवार को अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी खेतों में भर गया। जिससे कोटला मार्ग, सुल्तानपुर की तरफ व टिब्बड़ी के पास भी खेत बारिश के पाने से लबालब हो गए।




Trending Videos

स्कूल, शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भी घुसा पानी

कोटला मार्ग पर बीईओ कार्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जलापूर्ति विभाग का नलकूप व श्मशान घाट के अलावा आसपास बने मकानों व दुकानों में पानी घुस गया। बाईपास पर बनी पुलिया से नदी का उफनता पानी कस्बे की तरफ रुख कर गया। जिसके कारण मोहल्ला नई टोली, मोहल्ला कच्चा किला व मोहल्ला वास्तियान की गलियों व घरों में जलभराव हो गया। वार्ड छह के पार्षद नैब सैनी ने बताया कि हर वर्ष इन मोहल्लों के घरों में बारिश का पानी घुसता है। जिससे घरेलू सामान खराब हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन नकटी के प्रवाह क्षेत्र को देखकर तटबंध का कार्य सही ढंग से करवाए, जिससे ऐसी स्थिति न बने।


मुजाफत गांव पर खतरा, भूमि कटाव शुरू

हिमाचल प्रदेश के कैचमेंट एरिया में बारिश से क्षेत्र की बरसाती सोम नदी में जलस्तर बढ़ गया है। अत्यधिक पानी से बिलासपुर के गांव मुजाफत में बनाए सोमनदी के तटबंध में दरार आ गई है। तटबंध में दरार आने से मिट्टी का कटाव शुरू हो गया है। तटबंध में दरार देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिलासपुर एसडीएम देवेंद्र शर्मा को दी।


ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कटाव रोकने की गुहार लगाई

एसडीएम ने नायब तहसीलदार आशीष कुमार को कर्मचारियों के साथ स्थिति का जायजा लेने मौके पर भेजा। नायब तहसीलदार ने गांव के नदी क्षेत्र का दौरा किया। वहीं गांव में लोगों से बातचीत कर जानकारी ली। वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरंत मिट्टी के बैग लगाकर कटाव रोकने के निर्देश दिए। जिसके बाद सिंचाई विभाग कटाव रोकने में जुट गया है। उधर कटाव होने से ग्रामीणों में भय का माहौल है, यदि कटाव समय से न रोका गया तो नदी के पानी से गांव में बाढ़ आ जाएगी, जिससे गांव में तबाही होगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कटाव रोकने की गुहार लगाई है।


हिसार में सुबह से रात तक बरसे मेघ

#

हिसार सहित आसपास के इलाके में लगातार दूसरे दिन मानसून मेहरबान रहा। शनिवार सुबह करीब नौ बजे तेज बारिश से कॉलोनियों, बाजारों और मुख्य मार्गों पर जलभराव हो गया। दोपहर में फिर से बादल बरसे और इसके बाद एकबारगी मौसम साफ हो गया। तेज धूप के कारण लोगों को उमस ने सताया, लेकिन शाम छह बजे बाद एकाएक तेज बारिश होने लगी। बारिश से मौसम खुशगवार हो गया, लेकिन जलभराव ने राहगीरों को मुसीबत में डाल दिया। दिल्ली रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सड़क पर कहीं-कहीं घुटनों तक पानी भरने से दुपहिया सवार गिरकर चोटिल हुए। रुक-रुककर बारिश का दौर करीब दो घंटे तक चला। मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में 20 मिलीमीटर बारिश का अनुमान जताया है। बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई।




[ad_2]

Source link

कुमार सानू के बेटे पहनते थे फ्रॉक, लगाते थे लिपस्टिक, पारस छाबड़ा से ‘बिग बॉस 14’ कंटेस्टेंट का चौंकाने वाला खुलासा Latest Entertainment News

कुमार सानू के बेटे पहनते थे फ्रॉक, लगाते थे लिपस्टिक, पारस छाबड़ा से ‘बिग बॉस 14’ कंटेस्टेंट का चौंकाने वाला खुलासा Latest Entertainment News

Haryana: कुड़ी हरियाणे वल दी को मिला बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड, बेस्ट एक्टर का खिताब राहुल राय को Latest Kurukshetra News

Haryana: कुड़ी हरियाणे वल दी को मिला बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड, बेस्ट एक्टर का खिताब राहुल राय को Latest Kurukshetra News