in

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 21 IAS-65 HCS अधिकारियों के तबादले, सिरसा एडीसी विवेक भारती बने कैथल के डीसी – Rohtak News Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले सरकार ने 86 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 21 आईएएस और 65 एचसीएस अधिकारी शामिल हैं। आदेश के अनुसार सिरसा के एडीसी डॉ. विवेक भारती को कैथल का डीसी नियुक्त किया गया है।

.

चरखी दादरी के एडीसी डॉ. जैनेंद्र सिंह छिल्लर को पानीपत का डीएमसी और नगर निगम कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

तहसीलदार-नायब तहसीलदार के हुए तबादले
सरकार ने 30 तहसीलदारों को भी ट्रांसफर किया है। वहीं 15 नए तहसीलदारों को पोस्टिंग दी है। इसके अलावा 76 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं।

JJP ने उठाए सवाल
जननायक जनता पार्टी ने अधिकारियों के तबादलों पर सवाल आए। जेजेपी ने कहा कि चुनाव घोषित होने के बाद ये तबादले कैसे हो रहे हैं? आदर्श आचार संहिता में हर तबादले, हर फैसले को चुनाव आयोग से मंजूरी लेनी होती है।

आप ने उठाए सवाल
आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने भी प्रशासनिक तबादलों पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डाली। जिसमें लिखा कि “हरियाणा में बीजेपी सरकार चुनाव आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है। चुनाव की घोषणा के बाद भी सरकार ने 86 अधिकारियों के तबादले कैसे कर दिये? क्या चुनाव आयोग मूकदर्शक बनकर बीजेपी की इस मनमर्जी को देखे? बेईमानी से चुनाव की शुरुआत कर बीजेपी ने ये दिखा दिया कि वो जनसमर्थन खो चुके हैं और सिस्टम के दम पर चुनाव में बने रहना चाहते हैं। इन सभी अधिकारियों की ज्वाइनिंग ईमेल पर टाइम स्टाम्प चैक होनी चाहिए। चुनाव घोषणा के बाद कोई भी ज्वाइनिंग वैध नहीं है।

IAS-HCS अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट…

[ad_2]

Source link

बारिश के मौसम में AC देगा बर्फ जैसी ठंडक, बिजली का बिल भी होगा आधा, अपनाएं ये तरीके – India TV Hindi Today Tech News

50MP फ्रंट और 32MP बैक कैमरा के साथ आ रहा OPPO का नया 5G फोन, लॉन्च से पहले Leak हुई कीमत Today Tech News