[ad_1]
अंबाला. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दूधियों को एक बड़ी राहत दी है. मुख्य्मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार दूधियों का अब बीमा कराएगी और हरियाणा के 8 जिलों में पशु चिकित्सा पॉली क्लीनिक खोले जायेंगे. हरियाणा में पंचकूला, कैथल, करनाल, हिसार, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, यमुनानगर में पशु क्लिनिक खुलेंगे. इस फैसले के बाद हरियाणा के दूधियों में एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है. बात करें अंबाला की तो अंबाला के दूधियों ने हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हुए इस फ़ैसले की सरहाना की है.
होगा ये फायदा
लोकल 18 की टीम से बात करते हुए दूधियों ने बताया की सरकार के इस फैसले से वह बहुत ज्यादा खुश है और इस फैसले का वह स्वागत करते हैं. इससे फैसले से उन्हें काफी ज्यादा लाभ मिलेगा. पहले वह अपना बीमा खुद करवाया करते थे, मगर अब से सरकार उनका बीमा करवाएगी. जिससे वह बहुत ज्यादा खुश है. वहीं पशु चिकित्सा पॉली क्लीनिक को लेकर भी हमे बहुत ज्यादा खुशी है. क्योंकि पहले पास में क्लीनिक ना होने के चलते उनको दूर पशुओं का इलाज करवाने के लिए जाना पड़ता था, जिसके कारण कई बार पशुओं की मौत भी हो जाती थी. मगर अब हरियाणा सरकार जिलों में पशु चिकित्सा पॉली क्लिनिक खोलेगी. जिससे उन्हें काफी ज्यादा लाभ मिलेगा.
सरकार से पशु चिकित्सा क्लीनिक खोलने की मांग
उन्होंने हरियाणा के सभी जिलों में यह पशु चिकित्सा क्लीनिक खोलने की मांग सरकार से की है. जिससे सभी दूधियों को लाभ मिल सके. वहीं सरकार से उन्होंने मांग करते हुए यह भी कहा है कि दूसरे राज्यों से जो अलग-अलग तरह की नस्ल के पशु हैं. उन्हें भी सरकार को हरियाणा में लाना चाहिए. जिससे हरियाणा में दूध की और भी ज्यादा मात्रा में उत्पादन किया जा सके. हरियाणा दूध उत्पादन के मामले में नंबर वन पर बन सके. उन्होंने बताया कि अगर हरियाणा में दूसरे राज्यों की नसों की पशु आते हैं, तो उसे एक बार फिर से हरियाणा में सफेद क्रांति आएगी. जिससे काफी ज्यादा हरियाणा वासियों को लाभ मिलेगा.
Tags: Agriculture, Ambala news, Animal husbandry, Haryana CM, Local18
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 20:56 IST
[ad_2]
Source link