in

हरियाणा में किडनी के दर्द में बाईपास सर्जरी कर डाली: हालत बिगड़ी तो रेफर किया, इलाज में सारी जमीन बिकी; 2 डॉक्टरों पर FIR – Hisar News Latest Haryana News

[ad_1]

डॉ. यशपाल सिंगला।

हरियाणा के हिसार में पुलिस ने गीतांजली अस्पताल के संचालक सहित डॉक्टर यशपाल सिंगला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डॉक्टर यशपाल सिंगला ने वर्ष 2018 में चरखी दादरी के अटेला गांव निवासी भूपेंद्र की बाईपास सर्जरी कर दी थी। जबकि वह अस्पताल में किडनी के दर्द

.

जब भूपेंद्र की तबीयत बिगड़ गई तो उसे दिल्ली या गुरुग्राम के किसी बड़े अस्पताल में जाने की सलाह दी। भूपेंद्र ने इसकी शिकायत चीफ मेडिकल ऑफिसर से की। इसके बाद जांच रोहतक PGI की टीम ने की। अब जांच में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई।

जांच में पता चला है कि डॉ. यशपाल सिंगला के पास न तो यूरोलॉजी एंडोस्कोपी का अनुभव है और न ही इससे संबंधित कोई डिग्री है। मरीज को थ्रोम्बोसाइटोपेनिया और सेप्सिस के लक्षण थे। उसे मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में रेफर किया जाना चाहिए था। गीतांजली अस्पताल के संचालक ने बिना अनुभव वाले डॉक्टर से मरीज का ऑपरेशन करवा दिया।

रिपोर्ट देख बाईपास सर्जरी की बात कही
भूपेंद्र ने बताया कि वर्ष 2018 में मुझे लेफ्ट किडनी में दर्द था। गीतांजली अस्पताल में मेरे दूसरे रिश्तेदार भी डॉ. कमल किशोर से इलाज करा रहे थे। तब डॉक्टर जिंदल अस्पताल में प्रैक्टिस करते थे। मैं भी डॉ. कमल किशोर की OPD में गया। यहां मेरे टेस्ट कराए गए। रिपोर्ट आने पर डॉ. कमल किशोर ने बताया कि बाईपास सर्जरी करनी पड़ेगी। इसके बाद मुझे डॉ. यशपाल सिंगला के पास भेज दिया।

डॉक्टर ने OT में गलत व्यवहार किया

जब उसका ऑपरेशन हुआ तो ऑपरेशन थिएटर में डॉ. यशपाल सिंगला ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया। ओटी रूम में ही उनके बार-बार फोन बज रहे थे। ऑपरेशन करते समय मेरा यूरिन ब्लेडर डैमेज कर दिया।जहां स्टंट थे, वहीं छोड़ दिए। इसके बाद खून निकला शुरू हो गया। डॉ. खून चढ़ाते गए और मेरा निकलता गया। फिर खून निकलना बंद हो गया क्योंकि खून की गांठ जम गई।

उसके बाद डॉक्टर कमल किशोर ने कहा कि आपका केस क्रिटिकल है और आपको गुरुग्राम या दिल्ली लेकर जाना पड़ेगा।

भूपेंद्र, जिसकी डॉक्टर ने किडनी के दर्द में बाईपास सर्जरी की थी।

भूपेंद्र, जिसकी डॉक्टर ने किडनी के दर्द में बाईपास सर्जरी की थी।

गुरुग्राम में डॉक्टर ने बताया- केस बिगाड़ा

इसके बाद वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज कराने गया। मेरा केस देखते ही मेदांता के डॉक्टर राकेश ने कहा कि आपका केस तो बिगाड़ दिया गया है। डॉक्टर राकेश ने डॉ. यशपाल से बात कर कहा कि आपने मरीज की जान जोखिम में डाल दी।

डॉ. राकेश ने ऑपरेशन कर करीब एक बाल्टी मेरे पेट से खून की गांठ की निकालीं। जब मेरा ऑपरेशन हुआ तो मैं बेरोजगार था। इलाज में करीब 20 लाख रुपए खर्च हो गए। इलाज में उसकी जमीन जायदाद सब बिक गए।

भूपेंद्र ने बताया कि मेरे इलाज में लापरवाही बरती गई। 2019 में उसने हिसार में सिविल सर्जन ऑफिस में शिकायत दी। सिविल सर्जन की जांच में सामने आया कि मेडिकल नेग्लिजेंसी हुई है। इसके बाद सिविल सर्जन ने रोहतक PGI को जांच के लिए लिखा। वहां के डॉक्टरों ने जांच की तो उन्होंने भी रिपोर्ट में माना की मेडिकल नेग्लिजेंसी हुई है।

सिविल सर्जन के द्वारा एसपी को लिखा गया पत्र।

सिविल सर्जन के द्वारा एसपी को लिखा गया पत्र।

रिपोर्ट लेने के लिए RTI लगाई

भूपेंद्र ने आगे बताया कि गीतांजली अस्पताल से अपनी मेडिकल हिस्ट्री लेने के लिए सीएम विंडो और बाद में RTI लगाई। इसके बाद उसे जाकर अपनी रिपोर्ट मिली। इसके बाद हिसार CMO ने हिसार SP को डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के बारे में पत्र लिख गया। जिसके बाद 6 बाद डॉक्टरों पर कार्रवाई हुई है।

[ad_2]

Source link

Kolkata Case: पंजाब में भी डॉक्टरों ने हड़ताल कर जताया विरोध, ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान Chandigarh News Updates

रेवाड़ी में पूर्व गृह मंत्री की मनाई 103वीं जयंती: स्वर्गीय कन्हैयालाल पोसवाल की प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प, श्रद्धांजलि सभा आयोजित – Rewari News Latest Haryana News