हरियाणा: महेंद्रगढ़ में भ्रूण लिंग जांच के मामले में झोलाछाप गिरफ्तार, स्वास्थ्य विभाग ने निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर की कार्रवाई


ख़बर सुनें

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापा मारी कर एक झोलाछाप को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 24,300 रुपये बरामद किए हैं। आरोपी केंद्र पर जाकर सामान्य मरीजों की तरह 700 रुपये की पर्ची कटवाकर अल्ट्रासाउंड करवा दिया और बाहर आकर परिजनों को लड़का बता दिया। टीम ने उक्त केंद्र का रिकॉर्ड भी चेक किया तो सभी कुछ ठीक मिला। केंद्र पर भेजी गई नकली मरीज ने भी बताया कि अल्ट्रासाउंड केंद्र पर चिकित्सक ने उसको लड़का या लड़की होने की कोई बात नहीं बताई है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव पाथेड़ा निवासी सत्यपाल झोलाछाप है। उसका दावा है कि उसने रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी) का कोर्स किया है। वह पिछले 20 से 22 वर्षों से गांव ककराला में प्रैक्टिस कर रहा था। स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि सत्यपाल भ्रूण लिंग जांच का कार्य करता है।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसके पास 4 जून को एक केयर टेकर भेजकर कंफर्म किया और भ्रूण लिंग जांच करवाने के लिए भी बातचीत की। इस दौरान आरोपी सत्यपाल ने केयरटेकर को बताया कि वह नारनौल से चिकित्सक बुलाकर जांच करवाएगा, 20 हजार रुपये उसके देने होते हैं। कुल मिलाकर जांच के 45 हजार रुपये लगेंगे।

इसके बाद नोडल अधिकारी डॉ. हर्ष चौहान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें डॉ. अविनाश, लिपिक अशोक कुमार, डीपीएम संदीप कुमार शामिल थे। 6 जून को केयरटेकर के साथ नकली मरीज को भेजा गया। दोनों ने आरोपी को 20 हजार रुपये दे दिए। उसी समय आरोपी को फोन आ गया और वह वहां से चला गया।

उस दिन जांच नहीं हो पाई। मंगलवार को आरोपी झोलाछाप सत्यपाल ने केयरटेकर के पास फोन कर जांच करने के लिए महेंद्रगढ़ तुलाराम चौक पर बुला लिया। टीम ने 25 हजार रुपये केयरटेकर और देकर  नकली मरीज के साथ भेज दिया। आरोपी ने नकली मरीज और केयर टेकर को राव तुलाराम चौक के पास स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र पर ले गया, जहां मरीज की जांच करवा दी। आरोपी ने बाहर आकर लड़का बता दिया। इसी दौरान टीम ने केंद्र पर छापा मार दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पीसी पीएनडीटी एक्त तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। 
 
100 से अधिक करा चुका है भ्रूण लिंग जांच
डॉ. हर्ष चौहान ने खुलासा किया कि आरोपी 100 से अधिक भ्रूण लिंग जांच कर चुका है। इसके बारे में जब पूछताछ की गई तो यह सब कुछ पता चला। 

अल्ट्रासाउंड केंद्र का रिकॉर्ड मिला ठीक
डॉ. हर्ष चौहान ने बताया कि अल्ट्रासाउंड केंद्र चिकित्सक को पता ही नहीं था कि आरोपी कौन है? डॉक्टर रूटीन की तरह ही अल्ट्रासाउंड कर रहे थे। उनका रिकॉर्ड जांचा तो उसमें भी सबकुछ ठीक मिला। नकली मरीज ने भी यही बताया कि अल्ट्रासाउंड केंद्र चिकित्सक ने केवल अल्ट्रासाउंड किया था। उन्होंने लड़का या लड़की होने की कोई बात नहीं बताई।  

आज महेंद्रगढ़ एक अल्ट्रासाउंड केंद्र झोलाछाप सत्यपाल को भ्रूूण लिंग जांच मामले में पकड़ा है। आरोपी से 24300 रुपये बरामद किए गए हैं। इसकी शिकायत महेंद्रगढ़ थाने में दी गई है। – डॉ. हर्ष चौहान, नोडल अधिकारी  

विस्तार

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापा मारी कर एक झोलाछाप को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 24,300 रुपये बरामद किए हैं। आरोपी केंद्र पर जाकर सामान्य मरीजों की तरह 700 रुपये की पर्ची कटवाकर अल्ट्रासाउंड करवा दिया और बाहर आकर परिजनों को लड़का बता दिया। टीम ने उक्त केंद्र का रिकॉर्ड भी चेक किया तो सभी कुछ ठीक मिला। केंद्र पर भेजी गई नकली मरीज ने भी बताया कि अल्ट्रासाउंड केंद्र पर चिकित्सक ने उसको लड़का या लड़की होने की कोई बात नहीं बताई है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव पाथेड़ा निवासी सत्यपाल झोलाछाप है। उसका दावा है कि उसने रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी) का कोर्स किया है। वह पिछले 20 से 22 वर्षों से गांव ककराला में प्रैक्टिस कर रहा था। स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि सत्यपाल भ्रूण लिंग जांच का कार्य करता है।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसके पास 4 जून को एक केयर टेकर भेजकर कंफर्म किया और भ्रूण लिंग जांच करवाने के लिए भी बातचीत की। इस दौरान आरोपी सत्यपाल ने केयरटेकर को बताया कि वह नारनौल से चिकित्सक बुलाकर जांच करवाएगा, 20 हजार रुपये उसके देने होते हैं। कुल मिलाकर जांच के 45 हजार रुपये लगेंगे।

इसके बाद नोडल अधिकारी डॉ. हर्ष चौहान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें डॉ. अविनाश, लिपिक अशोक कुमार, डीपीएम संदीप कुमार शामिल थे। 6 जून को केयरटेकर के साथ नकली मरीज को भेजा गया। दोनों ने आरोपी को 20 हजार रुपये दे दिए। उसी समय आरोपी को फोन आ गया और वह वहां से चला गया।

उस दिन जांच नहीं हो पाई। मंगलवार को आरोपी झोलाछाप सत्यपाल ने केयरटेकर के पास फोन कर जांच करने के लिए महेंद्रगढ़ तुलाराम चौक पर बुला लिया। टीम ने 25 हजार रुपये केयरटेकर और देकर  नकली मरीज के साथ भेज दिया। आरोपी ने नकली मरीज और केयर टेकर को राव तुलाराम चौक के पास स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र पर ले गया, जहां मरीज की जांच करवा दी। आरोपी ने बाहर आकर लड़का बता दिया। इसी दौरान टीम ने केंद्र पर छापा मार दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पीसी पीएनडीटी एक्त तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। 

 

100 से अधिक करा चुका है भ्रूण लिंग जांच

डॉ. हर्ष चौहान ने खुलासा किया कि आरोपी 100 से अधिक भ्रूण लिंग जांच कर चुका है। इसके बारे में जब पूछताछ की गई तो यह सब कुछ पता चला। 

अल्ट्रासाउंड केंद्र का रिकॉर्ड मिला ठीक

डॉ. हर्ष चौहान ने बताया कि अल्ट्रासाउंड केंद्र चिकित्सक को पता ही नहीं था कि आरोपी कौन है? डॉक्टर रूटीन की तरह ही अल्ट्रासाउंड कर रहे थे। उनका रिकॉर्ड जांचा तो उसमें भी सबकुछ ठीक मिला। नकली मरीज ने भी यही बताया कि अल्ट्रासाउंड केंद्र चिकित्सक ने केवल अल्ट्रासाउंड किया था। उन्होंने लड़का या लड़की होने की कोई बात नहीं बताई।  

आज महेंद्रगढ़ एक अल्ट्रासाउंड केंद्र झोलाछाप सत्यपाल को भ्रूूण लिंग जांच मामले में पकड़ा है। आरोपी से 24300 रुपये बरामद किए गए हैं। इसकी शिकायत महेंद्रगढ़ थाने में दी गई है। – डॉ. हर्ष चौहान, नोडल अधिकारी  

.


What do you think?

ससुराल वालों से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या, पति समेत तीन पर केस दर्ज

ससुरालजनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी तो चौकी से बाहर निकलते ही गर्भवती को घसीट कर पीटा