in

हरियाणा चुनाव में BJP इन्‍हें देगी टिकट, बॉक्‍स में सील हो गए हैं नाम, जानें.. Latest Haryana News

हरियाणा चुनाव में BJP इन्‍हें देगी टिकट, बॉक्‍स में सील हो गए हैं नाम, जानें.. Latest Haryana News


रोहतक: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पूरे प्रदेश में रायशुमारी की है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से तीन-तीन उम्मीदवारों के नाम मांगे गए हैं. प्रदेश भर के पार्टी पदाधिकारियों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया और तीन संभावित जिताऊ उम्मीदवारों के नाम सुझाए. इन नामों को विशेष बक्सों में बंद करके सील किया गया और फिर इन्हें प्रदेश पार्टी कार्यालय मंगल कमल में जमा कराया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल ने न्यूज़18 को इस महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया.

दरअसल, भाजपा इस प्रकिया के तहत की आगामी विधानसभा चुनाव में सबसे उपयुक्त और मजबूत उम्मीदवारों का चयन करना चाहती है. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए यह रायशुमारी की गई, जिससे पार्टी को स्थानीय स्तर पर सबसे लोकप्रिय और जिताऊ उम्मीदवारों की जानकारी मिल सके.

रायशुमारी के दौरान सभी पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि वे ऐसे उम्मीदवारों के नाम सुझाएं, जिनकी जीत की संभावना सबसे अधिक हो. इन नामों को प्रदेश भर से संग्रहित करके एकत्र किया गया और सुरक्षित रूप से पार्टी कार्यालय में जमा कराया गया.

रायशुमारी के तहत जमा किए गए बक्से अब पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व कमेटी के सामने खोले जाएंगे. यह कमेटी ही आखिरी फैसला लेगी कि किस उम्मीदवार को टिकट दिया जाए. केन्द्रीय नेतृत्व का निर्णय पार्टी के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इससे यह सुनिश्चित होगा कि भाजपा आगामी चुनाव में अधिकतम सीटें जीत सके.

भाजपा आगामी चुनाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सबसे योग्य उम्मीदवारों को ही चुनना चाहती है. अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि बॉक्‍स में किन-किनके नाम निकलते हैं और किन्‍हें पार्टी की ओर से टिकट दिया जाएगा.

Tags: Haryana BJP, Haryana news



Source link

‘मेड बाय गूगल इवेंट’ कल रात 10 बजे:  कंपनी इसमें ‘गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड’ सहित 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है Today Tech News

‘मेड बाय गूगल इवेंट’ कल रात 10 बजे: कंपनी इसमें ‘गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड’ सहित 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है Today Tech News

दवाइयां ही नहीं वेजिटेरियन डाइट भी डिप्रेशन से लड़ने में कर सकती है मदद Health Updates

दवाइयां ही नहीं वेजिटेरियन डाइट भी डिप्रेशन से लड़ने में कर सकती है मदद Health Updates