in

हरियाणा के युवाओं की विनेश के लिए पहल: पानीपत में 2 एकड़ जमीन फोगाट के नाम; 11 लाख कैश भी देंगे, बोले- हम सब पहलवान के साथ – Panipat News Today Sports News

[ad_1]

फोटो में दिख रहा ये ग्रुप अजय पहलवान ग्रुप है। जिन्होंने विनेश को 11 लाख रुपए कैश और जमीन देने का ऐलान किया है।

पेरिस ओलिंपिक में महज 100 ग्राम ज्यादा वजन से डिसक्वालीफाई किए जाने वाली हरियाणा की धाकड़ पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में देश के कई वर्ग सामने आ रहे हैं। देशवासी उनका समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच हरियाणा के पानीपत जिले से विनेश के समर्थन की एक अलग पहल

.

जो काम सरकार करती, वो पानीपत के कुछ युवाओं ने मिलकर की पहल की है। यहां समालखा के गांव आट्टा में युवाओं ने विनेश के नाम कैश और जमीन देने का ऐलान किया है। युवाओं ने विनेश फोगाट के नाम 11 लाख रुपए कैश की घोषणा के साथ-साथ गांव में ही 2 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है। इस जमीन पर विनेश की अकादमी खोलने का प्रस्ताव रखा गया है। युवाओं की इस पहल की चारों ओर चर्चा हो रही है।

सरकार ने सुशील पहलवान को जमीन दी, विनेश को हम देंगे: अजय

जानकारी देते हुए, अजय ने बताया कि वह मूल रूप से गांव देहरा का रहने वाला है। हाल में वह समालखा की पंचवटी कॉलोनी में रहता है। जबसे उन्होंने विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई की खबर सुनी है, तब से वे बहुत दु:खी है। क्योंकि उन्होंने विनेश का साथ जंतर-मंतर पर भी दिया था।

मेडल भगवान को बेशक मंजूर नहीं है, लेकिन देश विनेश को प्यार कर रहा है। विनेश का दिल टूट रहा है, लेकिन पूरा देश उनका मान-सम्मान कर इस दु:ख की घड़ी में उनका साथ दें। तभी मन में बात आई कि वे विनेश का अपने तौर पर किस तरह मान-सम्मान कर सकते हैं।

इसलिए हम सभी युवा एक हुए और विनेश के नाम 11 लाख रुपए कैश इकट्‌ठा किया। साथ ही उनकी अकादमी के लिए 2 एकड़ जमीन देने के ऐलान किया है। सरकार ने सुशील पहलवान के नाम जमीन दी थी। इसी तर्ज पर हमने सरकार के इतर ये जमीन देने का प्रस्ताव रखा है।

परिवार से सलाह कर दे रहे विनेश को जमीन: कुनाल

विनेश के नाम दो एकड़ जमीन देने वाले युवा कुनाल ने बताया कि वह भी पंचवटी कॉलोनी का रहने वाला है। अभी मेरी भी बेटी पैदा हुई है। मैं चाहता हूं कि वो भी खेल में आगे जाए। लेकिन विनेश के सारे मुद्दे देखते हुए मन बहुत डरा हुआ है। क्योंकि विनेश के साथ पहले जंतर-मंतर पर शोषण हुआ।

हालातों से लड़ती हुई वह पेरिस ओलिंपिक तक पहुंची, तो वहां भी उसके साथ शोषण हुआ है। अगर बेटियों के साथ ऐसा होता रहा, तो बेटियां आगे कैसे बढ़ेंगी। इसलिए परिवार से सलाह कर विनेश के नाम जमीन देने का ऐलान किया है। इस जमीन पर विनेश जब भी कहेगी, अकादमी खुलवा देंगे।

उस वक्त जमीन की रजिस्ट्री भी विनेश के नाम कर देंगे। हम चाहते हैं कि विनेश अब आने वाली पीढ़ी को अपने तरीके से तैयार करे। इस अकादमी में विनेश बच्चों को शोषण मुक्त अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बना सकती है।

[ad_2]
हरियाणा के युवाओं की विनेश के लिए पहल: पानीपत में 2 एकड़ जमीन फोगाट के नाम; 11 लाख कैश भी देंगे, बोले- हम सब पहलवान के साथ – Panipat News

क्या सिर्फ पुरुषों का हार्ट है कमजोर, महिलाओं को नहीं होता दिल का रोग? Health Updates

हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का कारण बताए भाजपा सरकार : दीपेंद्र हुड्डा Latest Haryana News