करनाल. हरियाणा के करनाल जिले के अर्जुन नगर के रहने वाले युवक की कनाडा (Canada) में मौत हो गई. नोमिट स्टडी वीजा पर वहां गया था और साथ ही वहां पर रेस्टोरेंट में नौकरी भी करता था. परिजनों को सूचना मिली है कि स्विमिंग पूल (Swwiming Pool) में डूबने से उसके मौत हो गई. फिलहाल अब परिजनों ने प्रशासन से उसका शव भारत लाने की गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार, युवक नोमित गोस्वामी 8 महीने पहले ही कनाडा गया था. पिता ने प्लॉट बेचकर स्टडी वीजा का खर्च उठाया था. नोमित कनाडा के लंदन सिटी में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था और पढ़ाई के साथ वह एक रेस्टोरेंट में जॉब भी करता था.
नोमित के पिता का रो रो कर बुरा हाल है.
परिजनों के मुताबिक, सोमवार शाम को करीब साढ़े 8 बजे परिवार के पास फोन आया कि नोमित की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. इसके बाद से पूरे परिवार में मातम छा गया. परिवार के पास अब बेटे की डेडबॉडी को करनाल लाने के लिए पैसे नहीं हैं और ऐसे में डेडबॉडी को लाने के लिए सरकार और प्रशासन से भी गुहार लगा रहे हैं
बेटे की मौत के बाद परिवार में मातम परसा हुआ है.लाखों रुपए की प्रॉपर्टी बेचकर नोमित को भेजा था कनाडा
नोमित की मां ने बताया कि नोमित परिवार का बड़ा बेटा था. उसे स्टडी वीजा पर कनाडा भेजा था और वह होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था. कुछ सप्ताह पहले ही नोमित को वहां एक रेस्टोरेंट पर जॉब भी मिल गई थी. वह पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी कर रहा था. नोमित का छोटा भाई गगन करनाल में 10वीं कक्षा का छात्र है. परिजनों ने बताया कि उनका बेटा सीधा-साधा लड़का था मां ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. क्योंकि पिता ने अपना प्लाट बेचा था और उसके बाद बेटे को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजा था. नोमित के शव को भारत लाने के लिए गो फंड मी वेबसाइट के माध्यम से फंड एकत्रित किया जा रहा है.
12 अगस्त को मिली मौत की सूचना
नोमित का छोटा भाई गगन करनाल में 10वीं कक्षा का छात्र है. उसने बताया कि 12 अगस्त को कनाडा से किसी दूर के रिश्तेदार ने हमें नोमित की मौत की सूचना दी. वह सिर्फ अपने काम और पढ़ाई पर ध्यान देता था. फिलहाल. पोस्टमॉर्टम के बाद रिपोर्ट आएगी तो मौत के कारणों का पता चलेगा.
Tags: Canada, Canada News, Haryana News Today, Karnal crime news, Karnal news, Transit visa