in

हरियाणा कांग्रेस में रार: पार्टी कार्यक्रमों में न आने के आरोपों पर बोलीं सैलजा-मुझे बुलाया ही नहीं जाता Chandigarh News Updates

[ad_1]

Just before assembly elections, fight for supremacy among Haryana Congress leaders intensified

उदयभान और कुमारी सैलजा।
– फोटो : X

विस्तार


विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा कांग्रेस के नेताओं में वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है। मंगलवार शाम को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की बैठक में हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा आमने-सामने आ गए। 

Trending Videos

एक दूसरे पर गुटबाजी के आरोप लगाते हुए दोनों नेताओं में तकरार बढ़ गई। प्रदेशाध्यक्ष उदयभान का आरोप था कि सांसद पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रही हैं। इस पर सैलजा ने पलटवार किया कि कार्यक्रमों के लिए बुलाया ही नहीं जाता। राहुल गांधी को यह कहते हुए हस्तक्षेप करना पड़ा था कि यह सिर्फ हरियाणा की बैठक नहीं है। दोनों नेताओं को एक-दूसरे को साथ लेकर चलने के निर्देश दिए गए। इस घटनाक्रम के एक दिन बाद ही बुधवार को कुमारी सैलजा ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और हरियाणा के राजनीतिक हालात पर चर्चा की।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। चुनाव नजदीक हैं, इसलिए हरियाणा कांग्रेस में सभी को मिलकर काम करना पड़ेगा। कांग्रेस की राष्ट्रीय बैठक में तकरार के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये कोरी अफवाह है। कुछ लोगों का काम ही यह होता है। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को ऐसी अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए प्रदेशाध्यक्षों और प्रभारियों के साथ बैठक की। चौधरी उदयभान हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष के नाते बैठक में शामिल हुए, जबकि कुमारी सैलजा राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर शामिल हुईं। सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान एक दूसरे के कार्यक्रमों में बुलाने को लेकर उदयभान और सैलजा में तीखी बहस हुई। कुमारी सैलजा ने प्रदेशाध्यक्ष पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए अपनी कांग्रेस संदेश यात्रा का ब्योरा दिया। उदयभान ने सैलजा पर पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाने का आरोप लगाते हुए हरियाणा मांगे हिसाब की रिपोर्ट रखी।

[ad_2]
हरियाणा कांग्रेस में रार: पार्टी कार्यक्रमों में न आने के आरोपों पर बोलीं सैलजा-मुझे बुलाया ही नहीं जाता

सोनीपत में आजादी का जश्न: राज्यमंत्री महिपाल ढांडा ने किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी; शहीदों को किया नमन Latest Haryana News

तीसरे ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ’ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत – India TV Hindi Today World News