in

हरियाणा कांग्रेस में खटपटः ‘आप आती नहीं…’, राहुल-खरगे के सामने भिड़ गए अध्यक्ष उदयभान और कुमारी सैलजा Latest Haryana News

[ad_1]

चंडीगढ़. हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Haryana Congress) में सबकुछ ठीक नहीं है. कांग्रेस में गुटबाजी को विराम नहीं लग पाया है. ताजा मामले में सांसद कुमारी सैलजा (Kumari Sheilja) और प्रदेशाध्यक्ष में तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली है. नई दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य प्रभारियों की मीटिंग में राहुल गांधी और मल्लिकार्जन खरगे के सामने सैलजा और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के बीच बहसबाजी हो गई.

दरअसल, नई दिल्ली में कांग्रेस के महासचिव, प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक मंगलवार को हुई. इस मीटिंग में राहुल गांधी और खरगे भी मौजूद थे. इस दौरान मीटिंग के दौरान हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और वरिष्ठ महासचिव कुमारी सैलजा के बीच तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली. सांसद सैलजा ने अध्यक्ष उदयभान पर पक्षपात करने का आरोप लगाया.  बैठक में सैलजा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राज्य में होने वाली बैठकों में सिर्फ एक पक्ष (हुडा ) के लोगों को बुलाते हैं और तरजीह देते हैं. इस पर उदयभान ने कहा कि हम तो सभी को बुलाते हैं, लेकिन आप आती नहीं हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

Manali Today News: हिमाचल के ओल्ड मनाली की युवती की संदिग्ध हालात में मौत, 7 दिन से लापता थी पर्सिलिया, 2 युवक गिरफ्तार

दोनों में बहस के बाद संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने हस्तक्षेप किया और अलग से मीटिंग की बात कहते हुए मामला शांत किया.  बैठक के बाद प्रभारी दीपक बावरिया से वेणुगोपाल ने कहा कि दूसरे पक्ष की शिकायतों का समाधान तुरंत किया जाए और जल्द सामंजस्य स्थापित कर उन्हे रिपोर्ट दें.

Himachal Pradesh: एक ही चिता पर जले 3 भाई-बहन…परिवार में बचे केवल 2 सदस्य, 8 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार

अलग-अलग निकाली थी पदयात्रा

गौरतलब है कि जुलाई महीने में हरियाणा मांगे हिसाब नाम से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पदयात्रा निकाली थी. इस पदयात्रा में कुमारी सैलजा शामिल नहीं हुई थी. जबकि प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने शिरकत की थी. इसके बाद 27 जुलाई से सैलजा ने अलग से पदयात्रा निकाली थी. अब रणदीप सुरजेवाला पदयात्रा निकाल रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस हरियाणा में गुटों में बंटी हुई नजर आ रही है. गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल जल्द ही बजने वाला है.

Tags: Bhupinder singh hooda, Haryana news live, Haryana News Today, Kumari Selja, Rahul gandhi latest news

[ad_2]

Source link

आप भी चाहते हैं वेट कम करना, तो जानें अर्जुन कपूर का फिटनेस फॉर्मूला, कैसे घटाया 50 किलो वजन Health Updates

Rohtak: ओलंपियन रीतिका को नौसेना प्रमुख ने दिया तोहफा, मिलेगी कैप्टन की रैंक; अब पूरा फोकस एशियन गेम्स पर Latest Haryana News