[ad_1]
चंडीगढ़. हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में गुटबाजी पर विराम नहीं लग पाया है. सिरसा से सांसद और सीएम पद की दावेदारी ठोक रही कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने अब नई दिल्ली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की है. मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. क्योंकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अलग अलग दड़ों में बंटी हुई नजर आ रही है.
दरअसल, एक गुट पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है. एक कुमारी सैलजा और तीसरा गुट सुरेजावाला का है. अब इन तीनों धड़ों में खींचतान चल रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहले ही सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और उन्हें कहीं ना कहीं फ्री हैंड दिया गया है. ऐसे में कुमारी सैलजा भी कुछ ऐसा ही चाहती हैं. हालांकि, उनका राह में काफी अड़चनें भी हैं. क्योंकि संगठन में हुड्डा गुट का दबदबा है. प्रदेशाध्यक्ष उदयभान भी हुड्डा की पसंद हैं.
अहम बात है कि बीते दो चुनाव में महासचिव सैलजा प्रदेश कांग्रेस की कमान चाह रही थी और कोशिश भी की गई है. लेकिन हुड्डा के आगे वह टिक नहीं पाईं. सोनिया गांधी से मुलाकात के पीछे कारण यह माना जा रहा है कि संगठन में सैलजा के लोग कम हैं और चुनाव के दौरान वह अपने लोगों को टिकट दिलवाने के लिए भी कोशिश कर रही हैं.
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सैलजा ने कहा कि बुधवार को मीटिंग में उदयभान के साथ बहसबाजी की खबरें केवल मीडिया में हैं. ऐसा कुछ नहीं हुआ है. सैलजा ने इस मसले पर ज्यादा कुछ नहीं कहा और विनेश फोगाट को लेकर बयान दिया कि उन्हें टिकट देना हाईकमान का काम है.
मीटिंग में हुई थी तकरार
दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारियों की मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में कुमारी सैलजा और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के बीचर में तकरार हुई थी और बहसबाजी देखने को मिली थी. सैलजा ने शिकायत की थी कि उन्हें किसी भी कार्यक्रम में तरजीह नहीं दी जाती है, जबकि उदयभान ने कहा था कि उन्हें बुलाया जाता है,लेकिन वह आती नहीं हैं.
अलग अलग यात्राएं निकाली
हरियाणा में कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर इसी बात से पता चलता है कि हुड्डा, सैलजा और सुरेजावाला ने चुनाव से पहले अलग अलग पदयात्राएं निकाली. एक दूसरे की पदयात्राओं में कोई भी शामिल नहीं हुआ. सबसे पहले हुड्डा ने पदयात्रा निकाली, फिर सैलजा 27 जुलाई से यात्रा पर निकली और अब सुरेजेवाला यात्राएं निकाला रहे हैं. ऐसे में गुटबाजी साफ नजर आती है.
Tags: Assembly elections, Haryana News Today, Haryana politics, Kumari Selja, Sonia Gandhi
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 14:20 IST
[ad_2]
Source link