चंडीगढ़. हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. शिक्षा विभाग (Education Department) की तरफ से मिले दिशानिर्देशों के अनुसार, अब सूबे के स्कूलों में गुड मार्निंग के बजाय जय हिंद से शिक्षकों को ग्रीट किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने स्कूलों को इस संबध में निर्देशित किया है. 15 अगस्त से यह फैसला स्कूलों में लागू हो जाएगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, 15 अगस्त को प्रदेश के स्कूलों में देशभक्ति की बयार बहेगी और बच्चे एक दूसरे के अलावा, अपने टीचर्स को गुड मार्निंग के बजाए जय हिंद कहेंगे.डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन ने जिला और ब्लॉक अधिकारियो को निर्देश जारी किए हैं और कहा कि प्रिसिंपल और हेडमास्टर इस व्यवस्था को लागू करेंगे. फैसले में कहा गया है कि बच्चों में देशभक्ति और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है. 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराने से पहले यह काम स्कूलों में शुरू होगा.
विभाग ने फैसले पर जोर देते हुए बताया कि जय हिंद कहने से राष्ट्रीय एकता और हमारे देश के इतिहास के बारे में स्कूली बच्चे प्रेरित होंगे. विभाग ने अपने फैसला में लिखा कि जय हिंद का नारा नेताजी सुभाष चंद्र बोष ने उस समय दिया था, जब उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी. आजादी के बाद जय हिंद के नारो के देश की सेनाओं ने अपनाया था. विभाग ने कहा कि इस नारे की वजह से बच्चों में एकता और अनुशासन की भावना को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उन्हें यह भी एहसास होगा कि उन्हें भविष्य में देश के लिए योगदान भी देना है.