चंडीगढ़. हरियाणा में लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब भाजपा ने सगंठन में सर्जरी की है. प्रदेश भाजपा ने अब छह जिलों के अध्यक्ष बदल दिए हैं. इसके अलावा, चार जिलों के प्रभारियों पर भी गाज गिरी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा पांच ही सीटें जीत पाई थी, जबकि पांच सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया था. जानकारी के अनुसार, हरियाणा प्रदेश भाजपा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. फिलहाल, हटाए गए छह में से पांच जिला अध्यक्ष को पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया है.
भाजपा ने हिसार की जिलाध्यक्ष आशा खेदड़ को हटा दिया है और उनकी जगह अशोक सैनी को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह, जींद के जिलाध्यक्ष राजू मोर की जगह तेजेंद्र ढुल को जिम्मा सौंपा गया है. सिरसा की जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग की जगह शीशपाल कांबोज को मौका दिया गया है. इसके अलावा, रेवाड़ी के जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान की जगह वंदना पोपली और कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष रवि बतान की जगह सुशील राणा को जिम्मेदारी सौंपी गई है. उधर, कैथल के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर को हटाकर पार्टी ने मुनीश कठवाड़ को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है.
कहां कहां हारी थी भाजपा
भाजपा को लोकसभा चुनाव में अंबाला, सिरसा, सोनीपत, रोहतक और हिसार से हार का सामना करना पड़ा था. ये सीटें 2019 के चुनाव में भाजपा के पास थी. ऐसे में यहां पर पार्टी को भीतरघाट की भी शिकायतें मिली हैं और अब पार्टी ने एक्शन लिया है.
मौज में माननीयः हर माह 2.10 लाख रुपये सैलरी, बिना कागज दिखाए मिलते हैं भत्ते, उठ रहे सवाल
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में एक्शन
गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय बचा है. ऐसे में पार्टी लगातार फैसले ले रही है. इससे पहले, पार्टी ने मोहन लाल बड़ोली को नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया था.
Tags: 2024 Loksabha Election, Haryana Assembly Election 2019, Haryana BJP, Haryana news live, Haryana News Today, Loksabha Election 2024
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 12:08 IST