in

हरप्रीत कौर 10वीं के रिजल्ट में बनी जिला टॉपर, स्कूल प्रिंसिपल खिलाई मिठाई Haryana Circle News

हरप्रीत कौर 10वीं के रिजल्ट में बनी जिला टॉपर, स्कूल प्रिंसिपल खिलाई मिठाई  Haryana Circle News

[ad_1]


शहर के डांगरा रोड स्थित मॉडल केएम स्कूल की हरप्रीत कौर ने दसवीं की परीक्षा में 494 अंक लेकर जिले में टॉप स्थान हासिल किया है। वहीं 493 अंक लेकर लक्षिता ने द्वितीय व 492 अंक लेकर युक्ता ने तृतीय स्थान हासिल किया है। स्कूल के 20 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक लेकर परीक्षा पास की है।

स्कूल प्रिंसिपल रणधीर पूनिया ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया। टॉपर हरप्रीत कौर ने बताया कि उसके पिता खेती करते है तथा वह आगे चलकर डॉ बनना चाहती है। हरप्रीत ने बताया कि सोशल मीडिया से दूरी बनाकर उसने पढ़ाई करते हुए इस लक्ष्य को हासिल किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने में उसके माता पिता और स्कूल का बड़ा योगदान है। उसने बताया कि उसको स्कूल में कोई भी डाउट होता तो उसे तुरंत शिक्षक क्लियर करते थे तथा घर जाकर पढ़ाई करती थी। रणधीर पुनिया ने बताया कि हरप्रीत कौर शुरू से इसी स्कूल में पढ़ाई कर रही है , स्कूल स्टाफ द्वारा बच्चों को जीत तोड़ मेहनत करवाई जाती है जिसके चलते ये मुकाम हासिल होते है।

[ad_2]

33 साल का ऑलराउंडर बना नया कप्तान, 2 साल पहले खेला आखिरी टेस्ट Today Sports News

33 साल का ऑलराउंडर बना नया कप्तान, 2 साल पहले खेला आखिरी टेस्ट Today Sports News

Gurugram News: अब दादरी से गुजरेंगी रोडवेज बसें, क्योंकि एंट्री जरूरी  Latest Haryana News

Gurugram News: अब दादरी से गुजरेंगी रोडवेज बसें, क्योंकि एंट्री जरूरी Latest Haryana News