[ad_1]
Last Updated:
Pakistan Air Strike: भारतीय सेना के पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद अब तनाव लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने भी पाकिस्तान को चेतावनी दी है.
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान पर जुबानी हमला बोलते हुए प्रतिक्रिया दी है.
अंबाला. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आंतकी ठिकानों को तबाह किया है. आधी रात को पाकिस्तान पर की गई इस एयर स्ट्राइक पर जहां देश और प्रदेश से प्रतिक्रियाएं आ रहे हैं. वहीं, अब कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान पर जुबानी हमला बोलते हुए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने पहले ही दिन कहा था कि एक-एक को ठोकेंगे और एक-एक से बदला लेंगे. आज भारत ने कई स्थानों पर पाकिस्तान पर हमला किया है.
विज ने कहा कि इस बार पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाएंगे कि वह दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा. विज ने कहा कि हमारी सेना बहुत मजबूत है. पाकिस्तान जो बार-बार एटॉमिक बम की धमकी देता है, हम बता दें कि हम तुम्हारे बाप हैं, हम तुम्हें उड़ने ही नहीं देंगे. विज ने कहा कि परमाणु बम हमारे पास भी हैं, और हमने उन्हें कंचे खेलने के लिए नहीं रखा है. इससे पहले, मंगलवार को अनिल विज ने कविता के जरिये पाकिस्तान को संदेश दिया था.
उधर, बुधवार शाम को अंबाला में ऑपरेशन अभ्यास के तहत मॉक ड्रिल की जाएगी. इसे लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. डीसी अंबाला ने बताया कि 10 मिनट का ब्लैक आउट किया जाएगा. प्रशासिनक अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं और ड्रोन उड़ाने पर पूरे तरीके से प्रबंध रहेगा. सिर्फ एसडीएम से अनुमति के बाद ही ड्रोन उड़ाया जा सकेगा.
अंबाला रेलवे स्टेशन पर स्पेशल चेकिंग अभियान
अंबाला रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी का स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया. इसी कड़ी में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है. रेलवे एसपी के निर्देश के अनुसार, आरपीएफ और जीआरपी ने कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया, ताकि किसी भी संदिग्ध पर नजर रखी जा सके और रेलवे स्टेशन पर कोई अप्रिय घटना न घटे. रेलवे स्टेशन पर आए यात्रियों के समान को भी रेलवे पुलिस ने चेक किय. जीआरपी एसएचओ ने मीडिया से बात करते हुए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार ये चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
[ad_2]