हटाए गए कोविड कर्मचारी आज करवाए जाएंगे ज्वाइन


ख़बर सुनें

फतेहाबाद। हटाए गए कोविड कर्मचारियों की ज्वाइनिंग का रास्ता साफ हो गया है। स्वास्थ्य विभाग हटाए गए कोविड कर्मचारियों को आज ज्वाइन करवाने जा रहा है। इसको लेकर वीरवार को सिविल सर्जन कार्यालय में एसएमओ की बैठक हुई। बैठक में कोविड के हटाए गए कर्मचारियों को ज्वाइन करवाने का प्रस्ताव तैयार किया गया।
अभी फिलहाल उन कर्मचारियों को ज्वाइन करवाया जाएगा, जिनका डाटा हरियाणा रोजगार कौशल निगम के पोर्टल पर दर्ज हो चुका है। हालांकि अभी नर्सिंग ऑफिसर और एलटी की ज्वाइनिंग फंसी हुई है। इन कर्मचारियों का डाटा पोर्टल पर नहीं हुआ है। इसके अलावा डॉक्टर की भी ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है। इसके पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम के पोर्टल में ये पोस्ट ही नहीं है।
सोमवार से शुरू हो सकते हैं आरटीपीसीआर सैंपल
कोविड के हटाए गए कर्मचारियों को ज्वाइन करवाने के बाद सोमवार से आरटीपीसीआर सैंपलिंग शुरू की जा सकती है। आरटीपीसीआर सैंपल जिले में एक अप्रैल से बंद है। 31 मार्च को कोविड कर्मचारियों का अनुबंध खत्म हो गया था, जिसे आगे नहीं बढ़ाया गया। अब एक जून को विभाग ने कोविड कर्मचारियों को काम पर रखने के आदेश जारी किए थे।
कोरोना के दो नए केस मिले
जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है। वीरवार को कोरोना के दो नए केस मिले हैं। गांव बीघड़ निवासी 11 वर्षीय बालक और जाखल में 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिले में अभी फिलहाल छह एक्टिव केस है।
61 लोगों ने करवाया टीकाकरण
जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार कम है। वीरवार को जिले में कोरोना से बचाव का 61 लोगों ने टीका लगवाया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक तीन ही लोगों ने पहली, 18 लोगों ने दूसरी और 40 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई है।
कोट
कोविड कर्मचारियों की ज्वाइनिंग को लेकर वीरवार को एसएमओ के साथ मीटिंग हुई है। शुक्रवार को कर्मचारियों को ज्वाइन करवा दिया जाएगा। सोमवार तक उम्मीद है आरटीपीसीआर सैंपल लेने शुरू कर दिए जाएंगे।
-मेजर डॉ. शरद तुली, उप सिविल सर्जन

फतेहाबाद। हटाए गए कोविड कर्मचारियों की ज्वाइनिंग का रास्ता साफ हो गया है। स्वास्थ्य विभाग हटाए गए कोविड कर्मचारियों को आज ज्वाइन करवाने जा रहा है। इसको लेकर वीरवार को सिविल सर्जन कार्यालय में एसएमओ की बैठक हुई। बैठक में कोविड के हटाए गए कर्मचारियों को ज्वाइन करवाने का प्रस्ताव तैयार किया गया।

अभी फिलहाल उन कर्मचारियों को ज्वाइन करवाया जाएगा, जिनका डाटा हरियाणा रोजगार कौशल निगम के पोर्टल पर दर्ज हो चुका है। हालांकि अभी नर्सिंग ऑफिसर और एलटी की ज्वाइनिंग फंसी हुई है। इन कर्मचारियों का डाटा पोर्टल पर नहीं हुआ है। इसके अलावा डॉक्टर की भी ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है। इसके पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम के पोर्टल में ये पोस्ट ही नहीं है।

सोमवार से शुरू हो सकते हैं आरटीपीसीआर सैंपल

कोविड के हटाए गए कर्मचारियों को ज्वाइन करवाने के बाद सोमवार से आरटीपीसीआर सैंपलिंग शुरू की जा सकती है। आरटीपीसीआर सैंपल जिले में एक अप्रैल से बंद है। 31 मार्च को कोविड कर्मचारियों का अनुबंध खत्म हो गया था, जिसे आगे नहीं बढ़ाया गया। अब एक जून को विभाग ने कोविड कर्मचारियों को काम पर रखने के आदेश जारी किए थे।

कोरोना के दो नए केस मिले

जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है। वीरवार को कोरोना के दो नए केस मिले हैं। गांव बीघड़ निवासी 11 वर्षीय बालक और जाखल में 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिले में अभी फिलहाल छह एक्टिव केस है।

61 लोगों ने करवाया टीकाकरण

जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार कम है। वीरवार को जिले में कोरोना से बचाव का 61 लोगों ने टीका लगवाया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक तीन ही लोगों ने पहली, 18 लोगों ने दूसरी और 40 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई है।

कोट

कोविड कर्मचारियों की ज्वाइनिंग को लेकर वीरवार को एसएमओ के साथ मीटिंग हुई है। शुक्रवार को कर्मचारियों को ज्वाइन करवा दिया जाएगा। सोमवार तक उम्मीद है आरटीपीसीआर सैंपल लेने शुरू कर दिए जाएंगे।

-मेजर डॉ. शरद तुली, उप सिविल सर्जन

.


What do you think?

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, तापमान में 2.9 की आई गिरावट

अग्निपथ योजना के खिलाफ कई संगठनों ने बनाई प्रदर्शन की रणनीति