ख़बर सुनें
रोहतक। पीजीआई नर्सिंग एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन का पहला दिन हंगामेदार रहा। यहां एक नर्सिंग अधिकारी के तबादले को लेकर करीब ढाई घंटे हंगामा रहा। बाद में एमएस डॉ. ईश्वर सिंह से मुलाकात में उचित कार्रवाई के आश्वासन पर स्टाफ नर्स शांत हुई। नामांकन के पहले दिन इसमें सीनियर नर्सिंग अधिकारी राजबाला व नर्सिंग अधिकारी विकास फौगाट पैनल ने आवेदन पत्र दाखिल किया।
वीरवार को पीजीआई में नर्सिंग एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। इसके तहत दो पैनल से नामांकन दाखिल हुए। राजबाला व विकास पैनल से सभी पदों पर नामांकन किए गए हैं। इसमें प्रधान, उपप्रधान, अतिरिक्त उपप्रधान, महासचिव, सह सचिव, अतिरिक्त सह सचिव, वित्त सचिव, इंटरनल ऑडिटर पद शामिल हैं। इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान नर्सिंग अधिकारी बिफर पड़े। इसकी वजह एक नर्सिंग अधिकारी का तबादला बताया जा रहा है। एक पक्ष का आरोप है कि चुनाव को लेकर एक नर्स ने दूसरी को धमकी देते हुए स्थानांतरित करा दिया। यही नहीं अपनी जगह वापस ड्यूट करने के लिए उनके पक्ष में मतदान करने की बात कही। इसे लेकर नर्सिंग अधिकारी पीजीआई के एमएस डॉ. ईश्वर से मिलने पहुंचे। उनके कार्यालय में करीब एक घंटे तक बहस हुई। बाद में एमएस ने एसोसिएशन को एक पॉलिसी बनाने व उसी के तहत स्थानांतरण किए जाने का विश्वास दिलाया। इस पर सभी शांत हुए और वापस लौट गए।
नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि एमएस ने पॉलिसी बनाकर लाने को कहा है। भविष्य में इसी के तहत स्थानांतरण किए जाएंगे। पॉलिसी से स्थानांतरण विवाद समाप्त होने की संभावना है।
राजबाला पैनल
प्रधान: राजबाला कादयान
उपप्रधान: सुप्रीम यादव
अतिरिक्त उपप्रधान: सुमित्रा
महासचिव: मनोज
सह सचिव: दीपक
अतिरिक्त सह सचिव: जसवंती
वित्त सचिव: सुषमा
इंटरनल आडिटर: नरेश
—–
विकास पैनल
प्रधान: विकास फौगाट
उपप्रधान: सुषमा दुआ
अतिरिक्त उपप्रधान: सुशीला
महासचिव: राहुल वत्स
सह सचिव: सुदर्शन
अतिरिक्त सह सचिव: जसवंती
वित्त सचिव: ममता
इंटरनल आडिटर: यगपाल
रोहतक। पीजीआई नर्सिंग एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन का पहला दिन हंगामेदार रहा। यहां एक नर्सिंग अधिकारी के तबादले को लेकर करीब ढाई घंटे हंगामा रहा। बाद में एमएस डॉ. ईश्वर सिंह से मुलाकात में उचित कार्रवाई के आश्वासन पर स्टाफ नर्स शांत हुई। नामांकन के पहले दिन इसमें सीनियर नर्सिंग अधिकारी राजबाला व नर्सिंग अधिकारी विकास फौगाट पैनल ने आवेदन पत्र दाखिल किया।
वीरवार को पीजीआई में नर्सिंग एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। इसके तहत दो पैनल से नामांकन दाखिल हुए। राजबाला व विकास पैनल से सभी पदों पर नामांकन किए गए हैं। इसमें प्रधान, उपप्रधान, अतिरिक्त उपप्रधान, महासचिव, सह सचिव, अतिरिक्त सह सचिव, वित्त सचिव, इंटरनल ऑडिटर पद शामिल हैं। इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान नर्सिंग अधिकारी बिफर पड़े। इसकी वजह एक नर्सिंग अधिकारी का तबादला बताया जा रहा है। एक पक्ष का आरोप है कि चुनाव को लेकर एक नर्स ने दूसरी को धमकी देते हुए स्थानांतरित करा दिया। यही नहीं अपनी जगह वापस ड्यूट करने के लिए उनके पक्ष में मतदान करने की बात कही। इसे लेकर नर्सिंग अधिकारी पीजीआई के एमएस डॉ. ईश्वर से मिलने पहुंचे। उनके कार्यालय में करीब एक घंटे तक बहस हुई। बाद में एमएस ने एसोसिएशन को एक पॉलिसी बनाने व उसी के तहत स्थानांतरण किए जाने का विश्वास दिलाया। इस पर सभी शांत हुए और वापस लौट गए।
नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि एमएस ने पॉलिसी बनाकर लाने को कहा है। भविष्य में इसी के तहत स्थानांतरण किए जाएंगे। पॉलिसी से स्थानांतरण विवाद समाप्त होने की संभावना है।
राजबाला पैनल
प्रधान: राजबाला कादयान
उपप्रधान: सुप्रीम यादव
अतिरिक्त उपप्रधान: सुमित्रा
महासचिव: मनोज
सह सचिव: दीपक
अतिरिक्त सह सचिव: जसवंती
वित्त सचिव: सुषमा
इंटरनल आडिटर: नरेश
—–
विकास पैनल
प्रधान: विकास फौगाट
उपप्रधान: सुषमा दुआ
अतिरिक्त उपप्रधान: सुशीला
महासचिव: राहुल वत्स
सह सचिव: सुदर्शन
अतिरिक्त सह सचिव: जसवंती
वित्त सचिव: ममता
इंटरनल आडिटर: यगपाल
.