स्वीमिंग के लिए आज पूल में उतरेंगी टीमें


ख़बर सुनें

अंबाला। छावनी के वार हीरोज स्टेडियम में बुधवार से स्वीमिंग की प्रतिस्पर्धा की शुरूआत होगी। देशभर से करीब 580 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। दो दिन पहले ही स्वीमिंग की प्रतिस्पर्धा के लिए टीमें अंबाला में आना शुरू हो गई थी। 12 जून तक लगातार यह प्रतिस्पर्धा चलेगी।
बता दें कि अंबाला में इंटरनेशनल लेवल का आल वेदर स्वीमिंग पूल है। इसमें 750 लोगों के बैठनी की व्यवस्था है। इसके साथ-साथ एक वार्मअप पूल भी है जहां खिलाड़ी प्रतियोगिता से पहले तैयारी कर सकेंगे। हैरानी की बात यह है कि अंबाला का एक भी खिलाड़ी खेलो इंडिया की हरियाणा टीम का हिस्सा ही नहीं बन पाया।
यह रहेगा शेड्यूल
सुबह नौ बजे से
दो सौ मीटर फ्री स्टाइल अंडर 17 पुरुष-महिला
सौ मीटर ब्रैस्ट स्टॉक अंडर 17 पुरुष-महिला
50 मीटर बटर फ्लाई अंडर 17 पुरुष-महिला
800 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 17 महिला (ट्रायल्स)
शाम 5 बजे से
दो सौ मीटर फ्री स्टाइल अंडर 17 पुरुष व महिला ( फाइनल)
सौ मीटर ब्रेस्ट स्टॉक अंडर 17 पुरुष व महिला (फाइनल)
पांच सौ मीटर बटर फ्लाई अंडर17 पुरुष व महिला टाइम (टाइम ट्रायल्स)
800 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 17 महिला (टाइम ट्रायल्स)

अंबाला। छावनी के वार हीरोज स्टेडियम में बुधवार से स्वीमिंग की प्रतिस्पर्धा की शुरूआत होगी। देशभर से करीब 580 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। दो दिन पहले ही स्वीमिंग की प्रतिस्पर्धा के लिए टीमें अंबाला में आना शुरू हो गई थी। 12 जून तक लगातार यह प्रतिस्पर्धा चलेगी।

बता दें कि अंबाला में इंटरनेशनल लेवल का आल वेदर स्वीमिंग पूल है। इसमें 750 लोगों के बैठनी की व्यवस्था है। इसके साथ-साथ एक वार्मअप पूल भी है जहां खिलाड़ी प्रतियोगिता से पहले तैयारी कर सकेंगे। हैरानी की बात यह है कि अंबाला का एक भी खिलाड़ी खेलो इंडिया की हरियाणा टीम का हिस्सा ही नहीं बन पाया।

यह रहेगा शेड्यूल

सुबह नौ बजे से

दो सौ मीटर फ्री स्टाइल अंडर 17 पुरुष-महिला

सौ मीटर ब्रैस्ट स्टॉक अंडर 17 पुरुष-महिला

50 मीटर बटर फ्लाई अंडर 17 पुरुष-महिला

800 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 17 महिला (ट्रायल्स)

शाम 5 बजे से

दो सौ मीटर फ्री स्टाइल अंडर 17 पुरुष व महिला ( फाइनल)

सौ मीटर ब्रेस्ट स्टॉक अंडर 17 पुरुष व महिला (फाइनल)

पांच सौ मीटर बटर फ्लाई अंडर17 पुरुष व महिला टाइम (टाइम ट्रायल्स)

800 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 17 महिला (टाइम ट्रायल्स)

.


What do you think?

बंद दुकान में पड़े साइंस के सामान में लगी आग

शिक्षकों ने काले बिल्ले लगाकर दिया धरना