[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Tue, 13 Aug 2024 04:05 AM IST
कुरुक्षेत्र। पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्यअतिथि होंगे। समारोह के दौरान जहां कई तरह की शानदार प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी, तो वहीं स्कूलों के बच्चे भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे, जिसको लेकर विद्यार्थी रिहर्सल कर रहे हैं। स्कूलों से पुलिस लाइन तक विद्यार्थियों को लाने-ले जाने में के लिए आठ बसें लगाई गई हैं, जिससे विद्यार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में राहत मिल रही है। कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो की ओर से चार बसें कच्चा घेर, दो बसें थर्ड गेट, एक बस गुरुकुल और एक बस देवीदास पुरा गांव में 11 से 15 अगस्त तक भेजी जा रही हैं।
वर्जन
ड्यूटी इंचार्ज बहादुर सिंह का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर डिपो की ओर से आठ बसें विद्यार्थियों के लिए स्कूलों के पास भेजी जा रही हैं, जो विद्यार्थियों को 15 अगस्त तक पुलिस लाइन में कार्यक्रम तक पहुंचाने और वापस लाने का काम करेंगी।
[ad_2]
स्वतंत्रता दिवस : रोडवेज विभाग ने लगाई आठ बसें