[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 12 Aug 2024 03:06 AM IST
फोटो 05- सोनीपत स्टेशन पर यात्रियों के सामान की जांच करता अंबाला से पहुंचा स्वैट दस्ता। संवाद
सोनीपत। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सोनीपत स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। अंबाला से स्वैट दस्ता रविवार को सोनीपत स्टेशन पहुंचा और चप्पे-चप्पे की छानबीन की गई। स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान को भी खंगाला गया। इससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी रही।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सोनीपत के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के लिए रविवार को अंबाला मंडल से आठ सदस्यीय स्वैट दस्ता जांच के लिए सोनीपत स्टेशन पहुंचा। स्वैट दस्ते ने जीआरपी व आरपीएफ कर्मियों के साथ मिलकर स्टेशन पर सुबह 10 से 12 बजे तक जांच अभियान चलाया। अभियान के तहत स्टेशन के हर प्लेटफार्म, यात्रियों के सामान व पार्किंग क्षेत्र में जांच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जीआरपी थाना प्रभारी महावीर सिंह, आरपीएफ थाना प्रभारी संगम, एसआई सहाबुद्दीन, कर्मबीर, एएसआई अजय कुमार, जगबीर, सतीश, नरेश कुमार व धीरज कुमार मौजूद रहे।
[ad_2]
स्वतंत्रता दिवस : रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर स्वैट दस्ते की निगरानी