स्याहड़वा के दुकानदार के पास खत व खाली खोल भेजकर मांगी 10 लाख रुपये की रंगदारी


ख़बर सुनें

हिसार। स्याहड़वा के किराना स्टोर संचालक मुरारी से खत व खोल भेजकर अज्ञात ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। आजाद नगर थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्याहड़वा निवासी मुरारी ने बताया कि गांव के बस अड्डे पर श्री श्याम विहार किराना स्टोर के नाम से परचून की दुकान है। रविवार सुबह करीब 7 बजे दुकान पर आया तो देखा कि शटर पर लगे ताले के साथ एक पॉलीथिन बंधा है। पॉलीथिन खोलकर दिखा तो उसमें धमकी भरा खत और गोली का खाली खोल मिला।
खत में लिखा है : मुरारी सेठ, तेरी आमदनी बहुत ज्यादा है। इसलिए 10 लाख रुपये नकद तैयार रखना। हमें सब पता है, तेरे पास कितनी रुपये है और तू व तेरा परिवार कहां-कहां जाता है। तेरे परिवार में कौन-कौन है। आपकी भलाई है कि हमारी एक छोटी सी डिमांड पूरी कर दे, वरना तुझे और तेरे परिवार को खतरा हो जाएगा। सबसे पहले तेरे पोते का नंबर लगेगा। अबकी बार तो खाली गोली का खोल भेजा है। अगली बार तेरे पोते को गोली लगेगी। भूलकर भी यह बात किसी को मत बताना और पुलिस की तो सोचना भी मत। अगर हमें पता चला तू कहीं गया है या यह बात बताई तो तू खुद अपने परिवार का दोषी होगा। तुझ से हम खुद संपर्क करेंगे, सोच लेना।

हिसार। स्याहड़वा के किराना स्टोर संचालक मुरारी से खत व खोल भेजकर अज्ञात ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। आजाद नगर थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्याहड़वा निवासी मुरारी ने बताया कि गांव के बस अड्डे पर श्री श्याम विहार किराना स्टोर के नाम से परचून की दुकान है। रविवार सुबह करीब 7 बजे दुकान पर आया तो देखा कि शटर पर लगे ताले के साथ एक पॉलीथिन बंधा है। पॉलीथिन खोलकर दिखा तो उसमें धमकी भरा खत और गोली का खाली खोल मिला।

खत में लिखा है : मुरारी सेठ, तेरी आमदनी बहुत ज्यादा है। इसलिए 10 लाख रुपये नकद तैयार रखना। हमें सब पता है, तेरे पास कितनी रुपये है और तू व तेरा परिवार कहां-कहां जाता है। तेरे परिवार में कौन-कौन है। आपकी भलाई है कि हमारी एक छोटी सी डिमांड पूरी कर दे, वरना तुझे और तेरे परिवार को खतरा हो जाएगा। सबसे पहले तेरे पोते का नंबर लगेगा। अबकी बार तो खाली गोली का खोल भेजा है। अगली बार तेरे पोते को गोली लगेगी। भूलकर भी यह बात किसी को मत बताना और पुलिस की तो सोचना भी मत। अगर हमें पता चला तू कहीं गया है या यह बात बताई तो तू खुद अपने परिवार का दोषी होगा। तुझ से हम खुद संपर्क करेंगे, सोच लेना।

.


What do you think?

महेंद्रगढ़: मंडी अटेली में चालक की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर पिकअप लूटी, किराये पर लेकर गए थे

सोनीपत: खरखौदा में आईएमटी में निर्माणाधीन शेड से गिरकर इलेक्ट्रीशियन की मौत, आज होगा पोस्टमार्टम