[ad_1]
<p style="text-align: justify;">आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है और हर वक्त इंटरनेट ऑन रहता है. चाहे सोशल मीडिया स्क्रॉल करना हो, कोई वीडियो देखना हो या ऑनलाइन मीटिंग करनी हो, हर चीज इंटरनेट से जुड़ी हुई है. लेकिन इन सब कामों के बीच एक परेशानी सबको होती है, डेटा जल्दी खत्म हो जाना. अगर आप भी दिन खत्म होने से पहले ही ‘डेटा खत्म’ का नोटिफिकेशन देख कर परेशान हो जाते हैं, तो अब थोड़ा स्मार्ट बन जाइए.</p>
<p style="text-align: justify;">स्मार्ट यूजर्स कुछ ऐसे आसान तरीके अपनाते हैं जिनसे उनका इंटरनेट कम खर्च होता है और काम भी आराम से चलता है. आइए जानते हैं वो 5 आसान और असरदार ट्रिक्स जो हर स्मार्ट यूजर अपनाता है:</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1. ऐप्स को ऑटो-अपडेट से रोकें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बहुत सारे ऐप्स बिना बताए बैकग्राउंड में अपडेट हो जाते हैं, जिससे डेटा तेजी से उड़ जाता है. स्मार्ट यूजर क्या करते हैं? वे ऑटो-अपडेट को बंद करके उसे केवल Wi-Fi पर अपडेट होने के लिए सेट कर देते हैं. इससे मोबाइल डेटा बचेगा और जरूरी अपडेट भी हो जाएंगे जब आप वाई-फाई से जुड़े होंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2. बैकग्राउंड में चलने वाले डेटा को लगाम दें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आपका फोन कई ऐप्स को बिना पूछे इंटरनेट से जोड़ता रहता है, जैसे मौसम ऐप, सोशल मीडिया ऐप या ईमेल. ये सब बैकग्राउंड में डेटा खाते रहते हैं. ऐसे में आप चाहे तो फोन की सेटिंग्स में जाकर इन ऐप्स का बैकग्राउंड डेटा बंद कर सकते हैं. इससे जरूरत के वक्त ही डेटा इस्तेमाल होता है, बेकार में नहीं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>3. वीडियो की क्वालिटी पर ध्यान दें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ज्यादातर ऐप्स हाई-क्वालिटी वीडियो अपने आप प्ले कर देते हैं, जिससे डेटा ज्यादा लगता है लेकिन जो लोग इंटरनेट का सही इस्तेमाल करना जानते हैं, वे वीडियो की क्वालिटी को 480p या उससे कम में सेट कर देते हैं. YouTube, Instagram या Facebook, हर जगह वीडियो क्वालिटी को मैनुअली कम किया जा सकता है. इससे मजा भी मिलेगा और डेटा भी बचेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>4. डेटा सेवर मोड को ऑन करें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आप डेटा बचाने के लिए अपने फोन में ‘डेटा सेवर मोड’ भी ऑन रख सकते हैं. इससे फोन खुद ही अननेसेसरी ऐप्स को डेटा देने से रोक देता है. अगर आप Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें भी डेटा सेविंग फीचर होता है जो वेबपेज को हल्का बनाकर कम डेटा में लोड करता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>5. Wi-Fi का सही इस्तेमाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां फ्री वाई-फाई मिल रहा है, तो स्मार्ट यूजर की तरह मोबाइल डेटा बंद करें और Wi-Fi से कनेक्ट हो जाएं. वीडियो कॉलिंग, मूवी स्ट्रीमिंग या बड़ी फाइल डाउनलोड करने जैसे भारी कामों के लिए वाई-फाई सबसे अच्छा ऑप्शन होता है.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करते हैं, तो आप न सिर्फ अपना डेटा बचा सकते हैं, बल्कि बिना किसी रुकावट के इंटरनेट का पूरा मजा भी ले सकते हैं. तो याद रखिए, इंटरनेट सब चलाते हैं, लेकिन स्मार्ट यूजर वही होता है जो डेटा की समझदारी से बचत करता है.</p>
[ad_2]
स्मार्ट यूजर्स की सीक्रेट टिप्स, इन 5 ट्रिक्स से बचाएं मोबाइल डेटा बिना इंटरनेट बंद किए
