[ad_1]
पलवल. बहादुरगढ़ में आयोजित 41 सब-जूनियर और 59 सीनियर हरियाणा स्टेट स्विमिंग चैम्पियनशिप 2024 में पलवल के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया. 7 गोल्ड मेडल, 25 सिल्वर मेडल और 20 ब्रोंज मेडल प्राप्त किए है. केशव तंवर, रुद्राक्ष जाखड़, देव ओहलान, रक्षित गोयत, देवांश जुल्का ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
इन्होंने किया बेहतर प्रदर्शन
पलवल जिले से लडक़ों में 50 मीटर बटरफ्लाई में केशव तंवर के पहला स्थान लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. वहीं 400 मीटर फ्रीस्टाइल में उज्जवल यादव दूसरे स्थान व देव ओहलान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा 200 मीटर फ्रीस्टाइल में रुद्राक्ष जाखड़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है तथा 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में रक्षित गोयत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं 100 मीटर बटरफ्लाई में देवांश जुल्का ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
हर्षिता, नियति, हर्षिका और छवि ने किया शानदार प्रदर्शन
लड़कियों में 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में हर्षिता कादयान ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. 400 मीटर फ्रीस्टाइल में नियति जुल्का ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर फ्रीस्टाइल में अंजना सुरेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. 800 मीटर फ्रीस्टाइल में हर्षिका जुल्का ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर बटरफ्लाई में छवि ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया. 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गौरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
फ्रीस्टाइल में पलवल की टीम रही दूसरे स्थान पर
प्रेम कादयान ने बताया की 3 रिले हुई थी. जिसमें लड़कियों की टीम से 200 मीटर फ्रीस्टाइल में पलवल टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जिसमें अंजना सुरेश,डिमिरा सेठी, सांची चौधरी और वरसूंका दहिया ने भाग लिया व 400 मीटर फ्रीस्टाइल मिक्स्ड रिले में पलवल टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. जिसमें ईशांत, देवांश जुल्का, हर्षिका जुल्का और नियति जुल्का ने भाग लिया. 200 मीटर फ्रीस्टाइल मिक्स्ड रिले में पलवल टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. जिसके उज्ज्वल यादव, देव ओहलान, अंजना सुरेश, वरसूका दहिया ने भाग लिया.
Tags: Haryana news, Local18, Palwal news, Sports news, Success Story
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 11:41 IST
[ad_2]
Source link