[ad_1]
परवेज खान, यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर जिले के हड़तान गांव के रहने वाले चाचा-भतीजे की मौत हो गई. दोनों करीब 3 साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गए थे. कुछ दिन पहले ही उन्हें वर्क परमिट मिला था. अमेरिका से कनाडा लौटते समय ट्रक से टक्कर होने के बाद दोनों ट्रक में ही जिंदा जल गए. पीड़ित परिवार अब दोनों की डेड बॉडी की मांग कर रहा है.
यमुनानगर जिले के हड़तान गांव के दो युवकों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. 3 साल पहले जिस सपने को सजोने के लिए दोनों कनाडा गए थे किसे खबर थी कि दोनों की डेड बॉडी ही घर पर आएगी. दोनों युवक रिश्ते में चाचा भतीजा थे. दोनों ने 3 साल पहले स्टडी वीजा पर पढ़ने के लिए कनाडा का रुख किया था.
कुछ ही दिन पहले मिला था वर्कपरमिट
कुछ ही दिन पहले उन्हें वर्क परमिट मिला था. खाली समय में वह कनाडा से अमेरिका के बीच ट्रक चलाते थे. 7 अगस्त को अमेरिका से कनाडा लौटते समय टेस्ला शहर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. खड़े ट्रक में रोहित और प्रिंस का ट्रक टकरा गया. हादसा इतना भीषण था कि कुछ ही सेकंड में ट्रक में ब्लास्ट हो गया. हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कुछ भी सेकंड में ट्रक में ब्लास्ट हो गया और दोनों अंदर ही जिंदा जल गए. दोनों की मौत की खबर सुनते ही परिवार स्तब्ध हो गया. रोहित के माता-पिता कुछ दिन पहले ही अपने बेटे से मिलने के लिए कनाडा गए हुए थे.
मौत की खबर से परिवार में पसरा मातम
हालांकि उसकी मौत की खबर उसके पिता को तो जरूर है लेकिन माता इस बात से अनजान है. दूसरी ओर प्रिंस के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रिंस के पिता बताते हैं कि जब से वह कनाडा गया था एक बार भी घर नहीं लौटा था. उसे कुछ दिन बाद भारत आना था. लेकिन उसकी मौत की खबर से सब कुछ खत्म हो गया. अब हम मांग कर रहे हैं कि प्रिंस और रोहित की डेड बॉडी हमें मिल जाए. परिवार के लोग बताते हैं कि रोहित की उम्र 24 साल थी और प्रिंस महेश 22 साल का था. दोनों कि अभी शादी भी नहीं हुई थी.
Tags: Haryana news, Yamunanagar News
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 19:35 IST
[ad_2]
Source link