स्कूल से कंप्यूटर व अन्य सामान चोरी


ख़बर सुनें

महम। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय मातो भैणी से रात को चोरों ने लिपिक के कमरे का ताला तोड़ कर कंप्यूटर व अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में स्कूल के मुख्याध्यापक सत्यवीर सिंह ने बताया कि कंप्यूटर में स्कूल संबंधित डाटा था। इसके साथ ही पेन ड्राइव, प्रिंटर, बायोमेट्रिक थंब इंप्रेशन इंस्टूमेंट भी चुरा लिया गया। दूसरे कमरे का डबल लॉक होने के कारण चोर खोल नहीं सके अन्यथा उसमें रखे बच्चों के टैबलेट चोरी हो जाते तो ज्यादा नुकसान हो सकता था। सुबह स्कूल के चौकीदार ने ताला खोला तो चोरी का पता लगा। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संवाद

महम। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय मातो भैणी से रात को चोरों ने लिपिक के कमरे का ताला तोड़ कर कंप्यूटर व अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में स्कूल के मुख्याध्यापक सत्यवीर सिंह ने बताया कि कंप्यूटर में स्कूल संबंधित डाटा था। इसके साथ ही पेन ड्राइव, प्रिंटर, बायोमेट्रिक थंब इंप्रेशन इंस्टूमेंट भी चुरा लिया गया। दूसरे कमरे का डबल लॉक होने के कारण चोर खोल नहीं सके अन्यथा उसमें रखे बच्चों के टैबलेट चोरी हो जाते तो ज्यादा नुकसान हो सकता था। सुबह स्कूल के चौकीदार ने ताला खोला तो चोरी का पता लगा। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संवाद

.


What do you think?

रिमांड के बाद पटवारी और सहायक को भेजा जेल

ओमैक्स सिटी में खामियों की बनेगी सूची