in

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट:गोल्ड ₹98 गिरकर ₹68,843 पर आया, चांदी ₹559 गिरकर ₹78,600 प्रति किलो हुई Business News & Hub

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट:गोल्ड ₹98 गिरकर ₹68,843 पर आया, चांदी ₹559 गिरकर ₹78,600 प्रति किलो हुई Business News & Hub


  • Hindi News
  • Business
  • Gold Price Today (8 August); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 8 अगस्त को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 98 रुपए गिरकर 68,843 रुपए का हो गया है। कल इसके दाम 68,941 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं एक किलो चांदी 559 रुपए गिरकर 78,600 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 79,159 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

  • दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 63,650 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 69,420 रुपए है।
  • मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 63,350 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 69,270 रुपए है।
  • कोलकाता: 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 63,350 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 69,270 रुपए है।
  • चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 63,350 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 69,270 रुपए है।
  • भोपाल: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 63,550 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 69,320 रुपए है।

इस साल अब तक 5,000 रुपए से ज्यादा बढ़ चुके हैं सोने के दाम
इस साल अब तक सोने के दाम 5,491 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं। साल की शुरुआत में ये 63,352 रुपए पर था। जो अब 68,843 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं चांदी साल की शुरुआत में 73,395 रुपए प्रति किलो पर थी। ये अब 78,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी, चांदी इस साल 5,205 रुपए बढ़ चुकी है।

सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

2. कीमत क्रॉस चेक करें
सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है।

3. कैश पेमेंट न करें, बिल लें
सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।

खबरें और भी हैं…


सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट:गोल्ड ₹98 गिरकर ₹68,843 पर आया, चांदी ₹559 गिरकर ₹78,600 प्रति किलो हुई

China to issue 70 national standards for carbon footprint, carbon capture in 2024 Today World News

China to issue 70 national standards for carbon footprint, carbon capture in 2024 Today World News

आधी कीमत में 55 इंच का 4K Smart TV खरीदने का मौका, कहीं हाथ से ना निकल जाए डील Today Tech News