in

सोनीपत में निजी बैंक खोल 45 करोड़ की ठगी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार Latest Sonipat News

सोनीपत में निजी बैंक खोल 45 करोड़ की ठगी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार Latest Sonipat News


गोहाना में निजी बैंक खोलकर लोगों को कम समय में रुपये दोगुना करने का प्रलोभल देकर लोगों से करोड़ों रुपये का निवेश करा लिया। जब भुगतान का समय आया तो बैंक बंद कर दी गई। निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने बैंक संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।

25 अक्तूबर को सिकंदपुर माजरा निवासी प्रवीन समेत कई लोगों ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्होंने पीएनएल मोर धन बैंक में एफडी और सेविंग अकाउंट्स खुलवाए हुए थे। बैंक में लगभग 40 से 45 करोड़ रुपये की राशि जमा थी। जब उनकी एफडी और आरडी की अवधि पूर्ण हुई, तो बैंक के मालिक और कर्मचारी लापता हो गए तथा शिकायतकर्ताओं को बैंक से बाहर निकालते हुए कहा गया कि उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा।


कुछ समय बाद बैंक कर्मियों ने बताया कि बैंक बंद हो गया है और उसका पोर्टल भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने सभी से मूल दस्तावेज जमा करवाने को कहा, जिससे उन्हें कर्मचारियों पर शक हुआ कि ये सभी आपस में मिले हुए हैं और किसी भी तरह से रिफंड देने की मंशा नहीं रखते।

शिकायतकर्ताओं को बाद में जानकारी मिली कि बैंक के मालिक बैंक को दिवालिया घोषित कर विदेश भागने की फिराक में हैं। बैंक के एमडी पवन, राजेश, राकेश और कौशल बताए गए हैं।

शिकायत के अनुसार, जब वह रिफंड के लिए संपर्क करते हैं तो आरोपी उन्हें 2-3 वर्ष बाद पैसे मिलने की बात कहकर धमकियां देते हैं कि अगर उन्होंने कोई कार्रवाई की तो उन्हें एक भी पैसा नहीं मिलेगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को इस मामले में नामजद एक आरोपी लक्ष्मी नगर गोहाना निवासी पवन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी क न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

सोनीपत में निजी बैंक खोल 45 करोड़ की ठगी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद में पार्षदों का धरना जारी, आज डीएमसी के साथ होगी बैठक, हंगामे के आसार  Haryana Circle News

फतेहाबाद में पार्षदों का धरना जारी, आज डीएमसी के साथ होगी बैठक, हंगामे के आसार Haryana Circle News

Tom Moody appointed LSG’s global director of cricket Today Sports News

Tom Moody appointed LSG’s global director of cricket Today Sports News