संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Thu, 09 Jun 2022 09:11 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
ज्येष्ठ के दशहरा पर यमुना के हरियाणा के सोनीपत में मिमारपुर घाट पर स्नान करने गए चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। स्नान करने के लिए घाट पर पहुंचे अन्य लोगों ने गोताखोर की मदद से शवों को बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद पहुंची मिमारपुर चौकी पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। परिजन शवों को लेकर यूपी के संभल चले गए।
यूपी के जिला संभल के गांव मुटैना निवासी सुनील (19) पुत्र हरप्रसाद व सुनील (20) पुत्र ताराचंद गन्नौर के हरी नगर में किराये के मकान में रहकर एक फैक्टरी में काम करते थे। दोनों गांव में रिश्ते में चचेरे भाई थे। वह गुरुवार को ज्येष्ठ मास के दशहरा पर दोनों चचेरे भाई यमुना के मिमारपुर घाट पर स्नान करने के लिए गए थे। हालांकि यमुना में पानी का बहाव काफी काम है, लेकिन वह यमुना में बने गड्ढे में नहाने के लिए उतर गए।
अचानक वे डूब गए। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, पर बचा नहीं सके। लोगों ने इस बारे में मिमारपुर चौकी पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मिमारपुर गांव से गोताखोर को बुलाया। जिसके बाद लोगों व गोताखोर की मदद से उनकी तलाश शुरू की गई। दोनों को जब तक बाहर निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शवों को सामान्य अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने दोपहर बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
यमुना में स्नान करने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों यूपी के जिला संभल के रहने वाले थे। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। -इंस्पेक्टर सुमित कुमार, थाना प्रभारी, मुरथल।
.