सोनीपत: गिरदावरी करने की एवज में पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप, अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज


संवाद न्यूज एजेंसी, गन्नौर, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Tue, 14 Jun 2022 11:53 PM IST

ख़बर सुनें

हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर कस्बे के दुभेटा गांव में फसलों की गिरदावरी करने की एवज में पटवारी ने एक किसान से पैसे की मांग की। किसान ने बताया कि पटवारी उससे पांच हजार रुपये ले चुका है, लेकिन उसकी फसलों का मुआवजा नहीं मिला है।

किसान ने सीएम विंडो पर शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। इस पर गन्नौर थाना पुलिस ने पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

बजाना गांव निवासी प्रदीप ने बताया कि उसने दुभेटा गांव में ठेके पर जमीन ले रखी है, जिसमें उसने धान व गेहूं की बुआई की, जो बारिश के कारण बर्बाद हो गई। जिसके बाद पटवारी दलबीर ने गिरदावरी करने के लिए मौका निरीक्षण किया था। किसान का आरोप है कि पटवारी ने उसकी खराब फसल की गिरदावरी करने की एवज में पहले 5 हजार रुपये नकद लिए।

किसान ने बताया कि पैसे लेने के बाद भी पटवारी ने उसकी खराब फसलों की गिरदावरी नहीं की। पीड़ित किसान ने सीएम विंडो पर शिकायत देकर उसकी फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की। कोई कार्रवाई नहीं होने पर अदालत की शरण ली। जिसके बाद थाना गन्नौर पुलिस ने पटवारी दलबीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

विस्तार

हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर कस्बे के दुभेटा गांव में फसलों की गिरदावरी करने की एवज में पटवारी ने एक किसान से पैसे की मांग की। किसान ने बताया कि पटवारी उससे पांच हजार रुपये ले चुका है, लेकिन उसकी फसलों का मुआवजा नहीं मिला है।

किसान ने सीएम विंडो पर शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। इस पर गन्नौर थाना पुलिस ने पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

बजाना गांव निवासी प्रदीप ने बताया कि उसने दुभेटा गांव में ठेके पर जमीन ले रखी है, जिसमें उसने धान व गेहूं की बुआई की, जो बारिश के कारण बर्बाद हो गई। जिसके बाद पटवारी दलबीर ने गिरदावरी करने के लिए मौका निरीक्षण किया था। किसान का आरोप है कि पटवारी ने उसकी खराब फसल की गिरदावरी करने की एवज में पहले 5 हजार रुपये नकद लिए।

किसान ने बताया कि पैसे लेने के बाद भी पटवारी ने उसकी खराब फसलों की गिरदावरी नहीं की। पीड़ित किसान ने सीएम विंडो पर शिकायत देकर उसकी फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की। कोई कार्रवाई नहीं होने पर अदालत की शरण ली। जिसके बाद थाना गन्नौर पुलिस ने पटवारी दलबीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

.


What do you think?

सोनीपत: खरखौदा में आईएमटी में निर्माणाधीन शेड से गिरकर इलेक्ट्रीशियन की मौत, आज होगा पोस्टमार्टम

IPL 2023-2027 : आईपीएल में होंगे 410 मैच, जानिए किस साल कितने मुकाबले