ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) खरखौदा के एक प्लॉट में निर्माणाधीन शेड से गिरकर इलेक्ट्रीशियन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस कर्मी पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत के शव गृह में रखवा दिया। चंडीगढ़ में कार्यरत मृतक के बेटे के पहुंचने पर पुलिस बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाएगी।
दिल्ली के गांव घोघा के रहने वाले अजय सेठी (45) इलेक्ट्रीशियन थे। हाल समय में आईएमटी के एक प्लॉट में निर्माणाधीन शेड में बिजली की वायरिंग कर रहा था। बुधवार को अचानक से हुए हादसे में अजय सेठी शेड से नीचे जा गिरा और जमीन पर उसका सिर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अजय सेठी को सहकर्मी खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर सैदपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों को सूचना दी।
पत्नी की पहले हो चुकी मौत
सहकर्मियों ने बताया कि अजय का एक लड़का व एक लड़की है। कुछ समय पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद अजय सेठी ही दोनों बच्चों का ख्याल रखता था। अब अजय की मौत के बाद दोनों बच्चों के सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है। अजय का बेटा चंडीगढ़ में नौकरी करता है, जो देर रात तक पहुंचेगा। उसकी शिकायत पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।
आईएमटी स्थित प्लॉट में निर्माणाधीन शेड से गिरकर इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। मृतक के बेटे का इंतजार किया जा रहा है। उसके शिकायत देने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -रमेश चंद्र, प्रभारी सैदपुर चौकी।
.