in

सैफ ने फोटो के लिए किया मना, देख फैंस बोले- करीना का पायजामा पहन लिया है क्या? Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. सैफ अली खान बॉलीवुड में अपने कूल नेचर की वजह से काफी फेमस हैं. आमतौर पर वे पैपराज़ी के साथ अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, इस बार वह नाराज हो गए और उन्होंने फोटोग्राफरों के साथ फोटो क्लिक करवाने करने से इनकार कर दिया. गुरुवार को, सैफ को नीले रंग का कुर्ता और मैचिंग लूज पैंट पहने हुए एयरपोर्ट पर देखा गया. उनका लुक उनके ऊपर काफी फब रहा था. ऐसे में जैसे ही पैपराजी उनके साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए गए. उन्होंने उन्हें मना कर दिया. अब सोशल मीडिया पर उनके इस विहेवियर को लेकर बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है.

सैफ अली खान वायरल हो रहे वीडियो को बॉलीवुड कैमरामैन वीरल भागवनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पैपराजी ने सैफ को बुलाया तो वह तुरंत रुक गए और पोज देने लगे, तभी एक फोटोग्राफर ने उन्हें बताया कि वह रोशनी के विपरीत खड़े हैं, जिसके चलते वह अच्छी तस्वीरें नहीं खींच पा हे हैं. इसके बाद सैफ पैपराजी पर भड़क गए और कहा, ‘तो मैं क्या करूं?



[ad_2]
सैफ ने फोटो के लिए किया मना, देख फैंस बोले- करीना का पायजामा पहन लिया है क्या?

₹40 पर जाएगा यह पेनी स्टॉक, खरीदने की मची लूट, अभी 24% सस्ता मिल रहा शेयर Business News & Hub

₹40 पर जाएगा यह पेनी स्टॉक, खरीदने की मची लूट, अभी 24% सस्ता मिल रहा शेयर Business News & Hub

Sheikh Hasina will be back in Bangladesh once democracy is restored, Pak’s ISI fuelling unrest: Sajeeb Wazed Joy Today World News