मृत युवक अंकित के चाचा लेखराज द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और अग्निपथ योजना की घोषणा के कारण तनाव में था।
उन्होंने बताया कि अंकित चिड़ावा में किराये के मकान में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और ‘अग्निपथ योजना’ की घोषणा के कारण तनाव में था। उन्होंने बताया कि उसने मंगलवार को पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
चिड़ावा के थाना प्रभारी इंद्र प्रकाश यादव ने बताया, ‘‘हमने अंकित के कमरे को सील कर दिया है। अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हमें यह भी पता चला है कि अंकित का शहर में रहने वाली उसकी बहन से कोई विवाद था।’’
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
.