in

सेंसेक्स 800 अंक ऊपर 81,900 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी 250 अंक चढ़ा, रियल्टी और फार्मा शेयरों में तेजी; बेलराइज इंडस्ट्रीज का IPO ओपन Business News & Hub

सेंसेक्स 800 अंक ऊपर 81,900 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी 250 अंक चढ़ा, रियल्टी और फार्मा शेयरों में तेजी; बेलराइज इंडस्ट्रीज का IPO ओपन Business News & Hub
#
  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market Live BSE Sensex NSE Nifty Updates | IT, Realty And Bank Realty Shares

मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 21 मई को सेंसेक्स 800 अंक (1%) चढ़कर 82,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 250 अंक (1%) की तेजी है, ये 24,925 के स्तर पर है।

#

सेंसेक्स 30 शेयरों में से 19 में तेजी है। सनफार्मा, M&M, नेस्ले, HUL और HDFC बैंक करीब 1% ऊपर हैं। जबकि, इटरनल (जोमैटो), कोटक बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1% की गिरावट है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में तेजी है। NSE के फार्मा इंडेक्स में 1.51%, हेल्थ केयर में 1.26% और रियल्टी में 1.08% की तेजी है। IT, मेटल और सरकारी बैंकिंग सेक्टर में भी मामूली तेजी है।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई करीब 40 अंक (0.10%) नीचे 37,500 पर है। कोरिया का कोस्पी करीब 30 अंक (1%) ऊपर 2,625 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स करीब 120 अंक (0.50%) ऊपर, 23,800 पर है। चीन का शंघाई कंपोजिट 13 अंक (0.40%) चढ़कर 3,393 पर कारोबार कर रहा है।
  • 20 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 115 अंक (0.27%) गिरकर 42,677 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 73 अंक गिरकर 19,143 और S&P 500 23 अंक नीचे बंद हुए।

20 मई को विदेशी निवेशकों ने 10,016 करोड़ के शेयर बेचे

  • 20 मई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 10,016.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 6,738.39 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • मई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 13,240.59 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 29,799.01 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी है।
  • अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही। घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹28,228.45 करोड़ की नेट खरीदारी की।

बेलराइज इंडस्ट्रीज का IPO आज से ओपन, 23 तक निवेश का मौका

डीजल-पेट्रोल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी​​​​​​ ​बेलराइज इंडस्ट्रीज का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आज यानी बुधवार (21 मई) से ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 23 मई तक बोली लगा सकेंगे। 28 मई को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 2,150 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी करीब 23.89 करोड़ फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

#

बोराना वीव्स लिमिटेड के IPO का दूसरा दिन, 22 तक निवेश का मौका

बोराना वीव्स लिमिटेड का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आज से निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। इन्वेस्टर इस इश्यू के लिए 22 मई तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 27 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 145 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी करीब 67 लाख फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

मंगलवार को करीब 900 अंक गिरा था बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 20 मई को सेंसेक्स 873 अंक गिरकर 81,186 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 262 अंक की गिरावट रही, ये 24,684 के स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट और 3 में तेजी रही। जोमैटो का शेयर 4.10% की गिरा। मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट सहित कुल 14 शेयरों में 2.8% तक गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 गिरकर बंद हुए। ऑटो, मीडिया और रियल्टी में करीब 2% की गिरावट रही। NSE के ऑटो सेक्टर में 2.17%, हेल्थकेयर में 1.41%, रियल्टी में 1.11%, मीडिया और फार्मा में 1.36% की गिरावट रही।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-live-bse-sensex-nse-nifty-updates-it-realty-andbank-realty-shares-135070635.html

रोहित शर्मा के निशाने पर सुपरहिट रिकॉर्ड, अब तक सिर्फ क्रिस गेल ही कर पाए हैं ये करिश्मा Today Sports News

रोहित शर्मा के निशाने पर सुपरहिट रिकॉर्ड, अब तक सिर्फ क्रिस गेल ही कर पाए हैं ये करिश्मा Today Sports News

दिल के इन रोगियों में बढ़ा मौत का खतरा… रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली बात Health Updates

दिल के इन रोगियों में बढ़ा मौत का खतरा… रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली बात Health Updates