in

सेंसेक्स 250 अंक ऊपर 78,250 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी 50 अंक चढ़कर 23,700 पर पहुंचा; IT और ऑटो सेक्टर में 2% की तेजी Business News & Hub

सेंसेक्स 250 अंक ऊपर 78,250 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी 50 अंक चढ़कर 23,700 पर पहुंचा; IT और ऑटो सेक्टर में 2% की तेजी Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (25 मार्च) को लगातार 7वें दिन तेजी है। सेंसेक्स 250 चढ़कर 78,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 50 अंक की तेजी है, ये 23,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी है। अल्ट्राटेक, HCL टेक और इंफोसिस 2.5% ऊपर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट है। निफ्टी के IT, ऑटो और प्राइवेट बैंक के शेयर में तेजी है। सबसे ज्यादा तेजी IT में करीब 2% की है।

ग्लोबल मार्केट तेजी, FII की खरीदारी जारी…

  • एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.73% की तेजी जबकि, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 2.04% और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.15% की गिरावट है।
  • 24 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 1.42% चढ़कर 42,583 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 2.27% और S&P 500 इंडेक्‍स में 1.76% की तेजी रही।
  • 24 मार्च को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 3,055.76 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 98.54 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

कल शेयर बाजार में 1078 अंक की तेजी थी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (24 मार्च) को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 1078 अंक (1.40%) चढ़कर 77,984 पर बंद हुआ। निफ्टी में 307 अंक (1.32%) की तेजी रही, ये 23,658 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी रही।

टॉप गेनर्स में कोटक महिंद्रा बैंक 4.63%, NTPC 4.51%, SBI 3.75%, टेक महिंद्रा 3.54% और पावर ग्रिड 3.27% रहे। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.18%, प्राइवेट बैंक में 2.42%, रियल्टी में 1.53%, ऑयल एंड गैस में 1.46% और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 1.89% की तेजी रही।

साल के निचले स्तर से 7.16% चढ़ा निफ्टी

इस साल मार्च 2025 में निफ्टी में बड़ी रिकवरी देखने को मिली है। 4 मार्च को निफ्टी 21,964 के निचले स्तर से अब तक 7.16% चढ़कर 23,658 के स्तर पर बंद हुआ।

एक हफ्ते में निफ्टी में 1000 अंक (करीब 5%) से ज्यादा की बढ़त हुई है। बीते चार महीने में यह एक रिकॉर्ड है कि निफ्टी किसी एक हफ्ते में इतना चढ़ा है।

अच्छे वैल्यूएशन पर बाजार, तेजी जारी रह सकती है

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार बाजार को गिराने वाले जो भी इवेंट थे उसे हम डाइजेस्ट कर चुके हैं। जैसे इजराइल-हमास जंग, ट्रेड वॉर, रूस-यूक्रेन जंग।

इसके अलावा पहले भारतीय बाजार ओवर वैल्यूड था जो गिरावट के बाद अपनी सही वैल्यू पर आ गया है। कई बड़े शेयर डिस्काउंट में मिल रहे हैं जिसमें लोग खरीदी कर रहे हैं। इन कारणों से अब बाजार में तेजी है और आगे भी इसके जारी रहने कर उम्मीद है।

————————

ये खबर भी पढ़ें…

सबसे बड़े फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट सेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड: हरशुभ शाह के सेशन में 5,293 लोग शामिल हुए; महीने में 1-2 बार ही ट्रेड करने की सलाह

जैनम ब्रोकिंग ने 22 मार्च 2025 को सबसे बड़ा फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट सेशन कंडक्ट करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

जैनम ब्रोकिंग ने 22 मार्च 2025 को सबसे बड़ा फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट सेशन कंडक्ट करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

जैनम ब्रोकिंग ने सबसे बड़ा फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट सेशन कंडक्ट करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 22 मार्च को सूरत में आयोजित इंडियन ऑप्शन्स कॉन्क्लेव के एक सेशन में 5,293 लोग शामिल हुए। वेल्थ व्यू एनालिटिक्स के फाउंडर हरशुभ शाह के सेशन में ये रिकॉर्ड बना है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सेंसेक्स 250 अंक ऊपर 78,250 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी 50 अंक चढ़कर 23,700 पर पहुंचा; IT और ऑटो सेक्टर में 2% की तेजी

In China’s Forbidden City, a mix of science and tradition helps restore relics  Today World News

In China’s Forbidden City, a mix of science and tradition helps restore relics Today World News

Pro-Palestinian student and permanent U.S. resident sues to halt deportation Today World News

Pro-Palestinian student and permanent U.S. resident sues to halt deportation Today World News