सूर्य की तपिश ने झुलसाया तन, लोग रहे बेहाल


ख़बर सुनें

पलवल। जिले में रविवार का दिन काफी गर्म रहा। गर्मी की तपिश के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। नगर परिषद चुनाव लड़ रहे इच्छुक उम्मीदवारों ने भी भीषण गर्मी के कारण सुबह 10 बजे ही अपना चुनाव प्रचार बंद कर दिया तथा अपने कार्यालयों में आकर बैठ गए। आग उगलते सूर्य देव की तपिश इतनी अधिक थी कि बाहर निकलने में ही लोगों के पसीने छूट रहे थे। ऐसे में लोग घरों के अंदर एसी तथा कूलरो के आगे बैठे रहे।
गर्मी से बचाव के लिए मजदूरी करने घरों से निकलने लोग इधर-उधर बैठकर मजदूरी करते रहे। वहीं, गांवों में बच्चे मवेशियों के पानी पीने के लिए रखी हुई टंकियों में ही बैठकर अपने ऊपर पानी डालते हुए गर्मी भगाने का प्रयास करते दिखे। रविवार को जिले का अधिकतम 44 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गर्म हवाएं चलती रहीं। जबकि आर्द्रता 9 फीसदी रही। सुबह सूर्य देव के निकलने के साथ ही गर्मी की तपिश बढ़नी शुरू हो गई।
कई स्थानों पर लगी मीठे पानी की छबील
अधिक गर्मी देख कुछ लोगों ने शहर में कई स्थानों पर मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों को पानी पिलाया। गर्मी से परेशान लोग रुक-रुककर पानी पीते रहे तथा पानी की छबील लगाने वालों को भी दुआ देते रहे। छबील लगा पानी पिला रहे राम कुमार ने बताया कि आज कोई विशेष दिन नहीं है। बस पर्यावरण दिवस होने तथा गर्मी अधिक होने के कारण पानी पिलाया है।

पलवल। जिले में रविवार का दिन काफी गर्म रहा। गर्मी की तपिश के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। नगर परिषद चुनाव लड़ रहे इच्छुक उम्मीदवारों ने भी भीषण गर्मी के कारण सुबह 10 बजे ही अपना चुनाव प्रचार बंद कर दिया तथा अपने कार्यालयों में आकर बैठ गए। आग उगलते सूर्य देव की तपिश इतनी अधिक थी कि बाहर निकलने में ही लोगों के पसीने छूट रहे थे। ऐसे में लोग घरों के अंदर एसी तथा कूलरो के आगे बैठे रहे।

गर्मी से बचाव के लिए मजदूरी करने घरों से निकलने लोग इधर-उधर बैठकर मजदूरी करते रहे। वहीं, गांवों में बच्चे मवेशियों के पानी पीने के लिए रखी हुई टंकियों में ही बैठकर अपने ऊपर पानी डालते हुए गर्मी भगाने का प्रयास करते दिखे। रविवार को जिले का अधिकतम 44 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गर्म हवाएं चलती रहीं। जबकि आर्द्रता 9 फीसदी रही। सुबह सूर्य देव के निकलने के साथ ही गर्मी की तपिश बढ़नी शुरू हो गई।

कई स्थानों पर लगी मीठे पानी की छबील

अधिक गर्मी देख कुछ लोगों ने शहर में कई स्थानों पर मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों को पानी पिलाया। गर्मी से परेशान लोग रुक-रुककर पानी पीते रहे तथा पानी की छबील लगाने वालों को भी दुआ देते रहे। छबील लगा पानी पिला रहे राम कुमार ने बताया कि आज कोई विशेष दिन नहीं है। बस पर्यावरण दिवस होने तथा गर्मी अधिक होने के कारण पानी पिलाया है।

.


What do you think?

सियासत चमकाने की होड़ में बदरंग हो रहा शहर

18 ने चैयरमैन व 182 ने पार्षद पद के लिए किया नामांकन18 ने चेयरमैन और 182 ने पार्षद पद के लिए किया नामांकन