कोलकाता. भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक (Igor Stimac) चाहते हैं कि उनके आक्रामक खिलाड़ियों को करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के बिना खेलने की आदत डालना सीखना होगा और साथ ही गोल भी करने होंगे. छेत्री 37 साल के हैं और अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं लेकिन भारत अब भी उन पर ही निर्भर रहता है जिनके दो गोल की मदद से टीम ने बुधवार को कंबोडिया पर जीत दर्ज कर एशियाई कप क्वालीफायर अभियान शुरू किया.
स्टिमक ने कहा कि अब समय आ गया है जब खिलाड़ी जैसे उदांता सिंह, मनवीर सिंह, आशिक कुरूनियान, सहल अब्दुल समद और लिस्टन कोलासो को गोल करना शुरू करना होगा. स्टिमक ने मैच के बाद कहा, ‘फिर सुनील ने गोल किए. अन्य ने भी गोल करने की कोशिश की लेकिन वे तरीका नहीं निकाल सके. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि लिस्टन, मनवीर, उदांता, आशिक और सहल गोल करें.’
यह भी पढ़ें:Asian Cup Qualifiers: भारत ने एशियन कप क्वालिफायर में कंबोडिया को हराया, सुनील छेत्री के 2 गोल
साइक्लिंग कोच आरके शर्मा का कॉन्ट्रैक्ट साई ने किया खत्म, महिला साइक्लिस्ट ने लगाए थे ‘अनुचित व्यवहार’ के आरोप
उन्होंने कहा, ‘इन सभी को गोल करना शुरू करना होगा. हमें सीखना शुरू करना होगा. बिल्कुल सरल बात है – खिलाड़ियों को सुनील के बिना खेलना सीखना शुरू करने की जरूरत है. स्टिमक ने कहा कि उदांता और आशिक अग्रिम पंक्ति में टीम के दो मुख्य हथियार हैं. बकौल स्टिमक, ‘ क्लब में वो भले ही कैसा भी खेलते हों, लेकिन मैं उन्हें यहां तेजी से खेलते हुए देखना चाहूंगा जिससे वे प्रतिद्वंद्वी को नुकसान पहुंचा सकें जो इसलिये मजबूत होते हैं क्योंकि हमारे पास चुनने के लिए खिलाड़ियों का बड़ा पूल नहीं है.’
भारतीय कप्तान छेत्री ने कहा कि टीम के आक्रामक खेल दिखाने वाले खिलाड़ी कम रैंकिंग वाली कंबोडिया पर जीत में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. छेत्री के दो गोल से टीम जीत दर्ज करने में सफल रही और इसकी बदौलत ग्रुप डी में गोल अंतर के मामले में हांगकांग से ऊपर पहुंच गई. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘यह अच्छा लगता है, मुझे खुशी है कि हमारे खिलाफ गोल नहीं हुआ. काफी सारी चीजें हैं जिनमें हम बेहतर कर सकते थे. मैं सख्त नहीं होना चाहता लेकिन ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिसमें हम बेहतर कर सकते थे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AFC Asia Cup Qualifiers, Football, Igor stimac, Sunil chhetri
FIRST PUBLISHED : June 09, 2022, 21:26 IST
.