चंडीगढ़: हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ( Kuldeep Bishnoi) को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके मोबाइल नंबर पर मंगलवार को किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से संदेश भेजा गया- सुधर जा वरना मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के साथ जो हुआ वही तेरे साथ होगा। आदमपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
हरियाणा में जाट और गैर-जाट की राजनीति का पुराना इतिहास है और कुलदीप बिश्नोई को प्रदेश का अग्रणी गैर-जाट नेता माना जाता है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।
.