in

सुच्चा सिंह छोटेपुर को अमेरिका जाने की अनुमति नहीं मिली: दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौटे, पासपोर्ट जब्त, शादी में शामिल होने जा रहे थे – Punjab News Chandigarh News Updates

सुच्चा सिंह छोटेपुर को अमेरिका जाने की अनुमति नहीं मिली:  दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौटे, पासपोर्ट जब्त, शादी में शामिल होने जा रहे थे – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर को अमेरिका जाने की अनुमति नहीं मिली।

पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह छोटेपुर को अमेरिका जाने की अनुमति नहीं मिली है। उन्हें दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ही वापस लौटना पड़ा है। उनका पासपोर्ट भी फिलहाल जब्त कर लिया गया। वह अपने रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होने लॉस ए

.

टूरिस्ट वीजा पर जा रहे थे

छोटेपुर 28 और 29 अप्रैल की रात को कतर एयरवेज की उड़ान से लॉस एंजेलिस जाने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें हवाई अड्डे पर रोक लिया और उनसे पूछताछ की। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद अनुभव था। टूरिस्ट वीज़ा होने के बावजूद उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी गई।

उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि जब सारे दस्तावेज पूरे थे, तो इमिग्रेशन विभाग ने किस आधार पर उन्हें रोका और पासपोर्ट जब्त कर लिया। अधिकारियों ने उनकी कोई भी बात सुनने से इनकार कर दिया। छोटेपुर ने बताया कि शादी का काफी सामान भी उनके पास थे। जिसे उन्होंने कूरियर करवाया है।

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली । (फाइल फोटो)

10-15 दिन में पासपोर्ट जालंधर पहुंचेगा

छोटेपुर के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों को बताया कि उनके खिलाफ कोई भी सिविल या आपराधिक मामला लंबित नहीं है।सुच्चा सिंह छोटेपुर ने मीडिया को बताया कि अधिकारियों ने उन्हें केवल इतना बताया कि उनके पासपोर्ट का दुरुपयोग किया गया है, जबकि उन्होंने अपना पासपोर्ट कभी किसी को नहीं दिया था, न ही उसे चुराया गया था। उन्हें बताया गया कि 10-15 दिन बाद उनका पासपोर्ट जालंधर स्थित पासपोर्ट कार्यालय में पहुंच जाएगा और पूरा मामला पता चल जाएगा।

2019 में पासपोर्ट रिन्यू करवाया था

छोटेपुर ने बताया कि उन्होंने 2019 में जालंधर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) से अपना पासपोर्ट रिन्यू कराया था। अधिकारियों का कहना था कि कि आपने कोविड के बाद विदेश यात्रा नहीं की । उन्होंने उन्हें तर्क दिया है कि पासपोर्ट की सारी जानकारी उचित है। वह कई बार विदेश यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने अपना सारा ब्योरा दिया है। 2014 के चुनाव में छोटेपुर ने गुरदासपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था और 1.80 लाख वोट हासिल कर फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना और प्रताप बाजवा के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे।

जालंधर स्थित पासपोर्ट आफिस । (फाइल फोटो)

जालंधर स्थित पासपोर्ट आफिस । (फाइल फोटो)

पंजाब के कृषि मंत्री को नहीं मिली थी अनुमति करीब एक महीना पहले के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह को विदेश मंत्रालय ने अमेरिका यात्रा की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। खुडि्डयां को अधिकारियों के साथ 29 मार्च से 6 अप्रैल तक अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्थित ABS ग्लोबल की लैब का दौरा करना था। इससे पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां को 2023 में उनके एक अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए मंजूरी नहीं दी गई थी। संधवां को अमेरिका के केंटकी में एक कार्यक्रम का हिस्सा बनना था।

[ad_2]
सुच्चा सिंह छोटेपुर को अमेरिका जाने की अनुमति नहीं मिली: दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौटे, पासपोर्ट जब्त, शादी में शामिल होने जा रहे थे – Punjab News

पानी विवाद में केजरीवाल की एंट्री:  चंडीगढ़ में पंजाब सरकार की बैठक, 5 मई को होगा विधानसभा का विशेष सत्र Chandigarh News Updates

पानी विवाद में केजरीवाल की एंट्री:  चंडीगढ़ में पंजाब सरकार की बैठक, 5 मई को होगा विधानसभा का विशेष सत्र Chandigarh News Updates

Liberals ride the anti-Trump wave to victory in Canada Today World News

Liberals ride the anti-Trump wave to victory in Canada Today World News