सीबीएलयू : अब परीक्षा में 10 नहीं, नौ प्रश्न आएंगे, पांच के देने होंगे उत्तर


ख़बर सुनें

नवनीत शर्मा
भिवानी। कोरोना संक्रमण की तीनों लहरों के डेढ़ साल बाद चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की ऑफलाइन परीक्षाएं करवाने जा रहा है। इसके लिए विवि प्रशासन ने यूजी और पीजी कोर्स की परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया है। वहीं विद्यार्थियों के लिए खास खबर यह है कि उन्हें इस बार परीक्षा में यूनिट सिस्टम से छुटकारा मिलने जा रहा है। इस बार यूनिट सिस्टम के 10 प्रश्नों के बजाय सीधे तौर पर ही नौ प्रश्न दिए जाएंगे। इनमें से विद्यार्थियों को कोई भी पांच प्रश्न हर करने होंगे।
यूनिट सिस्टम की वजह से अक्सर विद्यार्थियों में संशय बना रहता था कि परीक्षा कैसे करें। साथ ही कई बार कुछ यूनिट में आसान और जटिल प्रश्नों का समावेश होता था, जिसकी वजह से विद्यार्थी अपने मर्जी से प्रश्नों के उत्तर न देने के लिए बाध्य हो जाते थे। विद्यार्थियों की इस समस्या को समझते हुए विवि प्रशासन ने यह नई व्यवस्था की है। (संवाद)
आगामी कक्षा में समय से हों प्रवेश, इसलिए फाइनल के पेपर पहले
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक के छठे और स्नातकोत्तर के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा पहले आयोजित करवाई जा रही है। इसके पीछे विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में दाखिला लेना होता है, जिसमें सभी के कोर्स बदल जाते हैं। साथ ही कई विद्यार्थी विश्वविद्यालय ही बदल लेते है। ऐसे में अगर समय पर परीक्षा आयोजित होती है तो उनका परीक्षा परिणाम भी समय से जारी कर दिया जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए उन दोनों कक्षाओं की पहले परीक्षा की जा रही है, ताकि उन्हें बाद में विवि के चक्कर न काटने पड़ें और वे दाखिले से वंचित न रहें।
11 जुलाई से शुरू होगी दूसरे चरण की परीक्षा
सीबीएलयू प्रशासन की ओर से स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इनमें दूसरे चरण की परीक्षा 11 जुलाई से शुरू होगी, जिसमें स्नातक के दूसरे अैर चौथे सेमेस्टर की परीक्षा रहेगी। वहीं स्नातकोत्तर के दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा रहेगी। इसके अलावा सीबीएलयू द्वारा करवाए जा रहे योग, जिम ट्रेनर, कंप्यूटर, ट्रांसलेटर सहित अन्य पीजी डिप्लोमा की परीक्षा भी दूसरे चरण में ही आयोजित की जाएगी।
विषयानुसार अलग-अलग रहेगी परीक्षा अवधि
स्नातक, स्नातकोत्तर और पीजी डिप्लोमा की परीक्षा की अवधि अलग-अलग रहेगी। हालांकि परीक्षा सुबह और शाम दोनों सत्रों में ही आयोजित होगी। इसमें विषय के प्रश्नपत्र में प्रश्नों की संख्या के अनुसार किसी परीक्षा की समय अवधि दो घंटे तो किसी की तीन घंटे रहेगी। इसके लिए परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड या फिर प्रश्नपत्र पर ही अलग से समय अंकित किया हुआ मिलेगा, जिस तय समय में उन्हें अपनी परीक्षा पूर्ण कर उत्तर पुस्तिका पर्यवेक्षक को जमा करवानी होगी।
परीक्षा की तैयारी पूरी
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की परीक्षा का शेड्यूल तैयार कर लिया है। इसमें स्नातक के छठें और स्नातकोत्तर के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 जून से आयोजित की जाएंगी। बाकी सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 जुलाई से होंगी। इसके लिए विवि प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा के आवेदन पत्र जमा करवाने के बाद परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा, ताकि वे समय से परीक्षा देकर आगामी कक्षा में दाखिला ले सकें।
– दीपक वधवा, परीक्षा नियंत्रक, सीबीएलयू।
उच्चतर शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार इस बार सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक ब्रांच ने अपनी तैयारी कर ली है। विद्यार्थियों से अपील है कि वे अपनी पढ़ाई विधिवत रूप से करते रहें, ताकि वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए निरंतर पढ़ाई करना आवश्यक है। साथ ही विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए योग और हल्के व्यायाम जरूर करें, ताकि वे स्वस्थ रहें।
– प्रो. आरके मित्तल, कुलपति, सीबीएलयू, भिवानी।

नवनीत शर्मा

भिवानी। कोरोना संक्रमण की तीनों लहरों के डेढ़ साल बाद चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की ऑफलाइन परीक्षाएं करवाने जा रहा है। इसके लिए विवि प्रशासन ने यूजी और पीजी कोर्स की परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया है। वहीं विद्यार्थियों के लिए खास खबर यह है कि उन्हें इस बार परीक्षा में यूनिट सिस्टम से छुटकारा मिलने जा रहा है। इस बार यूनिट सिस्टम के 10 प्रश्नों के बजाय सीधे तौर पर ही नौ प्रश्न दिए जाएंगे। इनमें से विद्यार्थियों को कोई भी पांच प्रश्न हर करने होंगे।

यूनिट सिस्टम की वजह से अक्सर विद्यार्थियों में संशय बना रहता था कि परीक्षा कैसे करें। साथ ही कई बार कुछ यूनिट में आसान और जटिल प्रश्नों का समावेश होता था, जिसकी वजह से विद्यार्थी अपने मर्जी से प्रश्नों के उत्तर न देने के लिए बाध्य हो जाते थे। विद्यार्थियों की इस समस्या को समझते हुए विवि प्रशासन ने यह नई व्यवस्था की है। (संवाद)

आगामी कक्षा में समय से हों प्रवेश, इसलिए फाइनल के पेपर पहले

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक के छठे और स्नातकोत्तर के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा पहले आयोजित करवाई जा रही है। इसके पीछे विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में दाखिला लेना होता है, जिसमें सभी के कोर्स बदल जाते हैं। साथ ही कई विद्यार्थी विश्वविद्यालय ही बदल लेते है। ऐसे में अगर समय पर परीक्षा आयोजित होती है तो उनका परीक्षा परिणाम भी समय से जारी कर दिया जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए उन दोनों कक्षाओं की पहले परीक्षा की जा रही है, ताकि उन्हें बाद में विवि के चक्कर न काटने पड़ें और वे दाखिले से वंचित न रहें।

11 जुलाई से शुरू होगी दूसरे चरण की परीक्षा

सीबीएलयू प्रशासन की ओर से स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इनमें दूसरे चरण की परीक्षा 11 जुलाई से शुरू होगी, जिसमें स्नातक के दूसरे अैर चौथे सेमेस्टर की परीक्षा रहेगी। वहीं स्नातकोत्तर के दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा रहेगी। इसके अलावा सीबीएलयू द्वारा करवाए जा रहे योग, जिम ट्रेनर, कंप्यूटर, ट्रांसलेटर सहित अन्य पीजी डिप्लोमा की परीक्षा भी दूसरे चरण में ही आयोजित की जाएगी।

विषयानुसार अलग-अलग रहेगी परीक्षा अवधि

स्नातक, स्नातकोत्तर और पीजी डिप्लोमा की परीक्षा की अवधि अलग-अलग रहेगी। हालांकि परीक्षा सुबह और शाम दोनों सत्रों में ही आयोजित होगी। इसमें विषय के प्रश्नपत्र में प्रश्नों की संख्या के अनुसार किसी परीक्षा की समय अवधि दो घंटे तो किसी की तीन घंटे रहेगी। इसके लिए परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड या फिर प्रश्नपत्र पर ही अलग से समय अंकित किया हुआ मिलेगा, जिस तय समय में उन्हें अपनी परीक्षा पूर्ण कर उत्तर पुस्तिका पर्यवेक्षक को जमा करवानी होगी।

परीक्षा की तैयारी पूरी

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की परीक्षा का शेड्यूल तैयार कर लिया है। इसमें स्नातक के छठें और स्नातकोत्तर के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 जून से आयोजित की जाएंगी। बाकी सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 जुलाई से होंगी। इसके लिए विवि प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा के आवेदन पत्र जमा करवाने के बाद परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा, ताकि वे समय से परीक्षा देकर आगामी कक्षा में दाखिला ले सकें।

– दीपक वधवा, परीक्षा नियंत्रक, सीबीएलयू।

उच्चतर शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार इस बार सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक ब्रांच ने अपनी तैयारी कर ली है। विद्यार्थियों से अपील है कि वे अपनी पढ़ाई विधिवत रूप से करते रहें, ताकि वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए निरंतर पढ़ाई करना आवश्यक है। साथ ही विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए योग और हल्के व्यायाम जरूर करें, ताकि वे स्वस्थ रहें।

– प्रो. आरके मित्तल, कुलपति, सीबीएलयू, भिवानी।

.


What do you think?

संडवा में एक ही रात में दो घरों से 20 लाख का सामान चोरी

जमीन की निशानदेही करवाने की एवज में पांच हजार रुपये रिश्वत लेता कानूनगो गिरफ्तार