सीकर से अपहृत बालक झुंझुनूं में नटास नदी क्षेत्र से मिला, मुख्यमंत्री ने खुशी जताई


जयपुर, चार अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के सीकर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह स्कूल जाते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहृत नौ वर्षीय बालक शाम को झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र से सकुशल मिल गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालक के सकुशल मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कार्रवाई को अंजाम देने वाली सीकर व झुंझुनूं पुलिस की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी है।

झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बताया कि पुलिस की नाकाबंदी और सघन तलाशी अभियान के दबाव के चलते अपहरणकर्ता नौ वर्षीय बालक को गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के भटीवाड गांव के समीप नाटास नदी क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर बालक को सकुशल बरामद कर लिया।

उन्होंने बताया कि बालक का अपहरण क्यों किया गया था इसकी जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे प्रसन्नता है कि सीकर से सुबह अपहृत बालक धीरीश को त्वरित पुलिस कार्रवाई कर सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है। मैं सुबह से ही इस घटना की निगरानी कर रहा था। इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम प्रशंसा की पात्र है। मैं सीकर व झुंझुनूं पुलिस को बधाई देता हूं।’’

उल्लेखनीय है कि सीकर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने अपने नाना के साथ स्कूल जा रहे नौ साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया था। पीड़ित बालक के पिता महावीर हुड्डा एक कोचिंग संस्थान के मालिक हैं। इस संबंध में उन्होंने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था।

.


What do you think?

गुरुग्राम में भाजपा नेता की हत्या को लेकर एसटीएफ जजपा नेता को दूसरा नोटिस जारी करेगी

पंजाब: पुलिस हिरासत से गैंगस्टर के भागने की जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी गठित