ख़बर सुनें
जींद। अब आप अपने गांव के कॉमन हेल्स सेंटर (सीएससी) से भी स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री करा सकते हैं। यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके शुरू होने के बाद अब ग्रामीणों को दूर शहर या कस्बों के डाकघर नहीं जाना पडे़गा। अपने ही गांव में ये सुविधा मिलेगी।
पहले इन सुविधाओं के लिए ग्रामीण समय निकालकर शहर में पहुंचते थे। पार्सल, पत्रों की स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री करते थे। इससे उनके पैसे के साथ-साथ समय भी अधिक लगाता था। कुल मिलाकर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब इस नई पहल से ग्रामीणों को सुविधाएं तो होगी ही साथ डाक विभाग भी और मजबूत होगा। डाक विभाग और सीएससी के बीच हुए समझौते के बाद सीएससी के पोर्टल पर डाक विभाग के लिंक जोड़ा जा चुका है। इससे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में खुले सीएससी संचालक पार्सल, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री की बुकिंग आसानी से कर सकेंगे। शहरी क्षेत्रों में अब तक स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और कोरियर की सुविधा तेज गति से हो रही थी। अब गांव की सीएससी पर यह गति शहर की तर्ज पर बढ़ेगी। गांव में अब यह सुविधा शुरू होने के बाद ग्रामीणों को शहर में आने से छुटकारा मिलेगा। समय के साथ धन की बचत भी होगी। शहर की दूरी और लिफाफे के वजन के हिसाब से रजिस्ट्री पार्सल आदि का शुल्क लिया जाएगा।
बाक्स
सीएससी में शुरू की गई सुविधा
सीएससी में हाल ही मेें पार्सल, स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री की सुविधा शुरू की गई है। सीएससी पहुंच कर पार्सल की बुकिंग करवाने वालों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए सीएससी सेंटर के संचालकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस सुविधा को शुरू करवाने को लेकर सीएससी और डाक विभाग के बीच समझौता भी हो चुका है।
–कुलदीप शर्मा, जिला प्रबंधक राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र जींद।
जींद। अब आप अपने गांव के कॉमन हेल्स सेंटर (सीएससी) से भी स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री करा सकते हैं। यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके शुरू होने के बाद अब ग्रामीणों को दूर शहर या कस्बों के डाकघर नहीं जाना पडे़गा। अपने ही गांव में ये सुविधा मिलेगी।
पहले इन सुविधाओं के लिए ग्रामीण समय निकालकर शहर में पहुंचते थे। पार्सल, पत्रों की स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री करते थे। इससे उनके पैसे के साथ-साथ समय भी अधिक लगाता था। कुल मिलाकर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब इस नई पहल से ग्रामीणों को सुविधाएं तो होगी ही साथ डाक विभाग भी और मजबूत होगा। डाक विभाग और सीएससी के बीच हुए समझौते के बाद सीएससी के पोर्टल पर डाक विभाग के लिंक जोड़ा जा चुका है। इससे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में खुले सीएससी संचालक पार्सल, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री की बुकिंग आसानी से कर सकेंगे। शहरी क्षेत्रों में अब तक स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और कोरियर की सुविधा तेज गति से हो रही थी। अब गांव की सीएससी पर यह गति शहर की तर्ज पर बढ़ेगी। गांव में अब यह सुविधा शुरू होने के बाद ग्रामीणों को शहर में आने से छुटकारा मिलेगा। समय के साथ धन की बचत भी होगी। शहर की दूरी और लिफाफे के वजन के हिसाब से रजिस्ट्री पार्सल आदि का शुल्क लिया जाएगा।
बाक्स
सीएससी में शुरू की गई सुविधा
सीएससी में हाल ही मेें पार्सल, स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री की सुविधा शुरू की गई है। सीएससी पहुंच कर पार्सल की बुकिंग करवाने वालों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए सीएससी सेंटर के संचालकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस सुविधा को शुरू करवाने को लेकर सीएससी और डाक विभाग के बीच समझौता भी हो चुका है।
–कुलदीप शर्मा, जिला प्रबंधक राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र जींद।
.