सीएम से मिलेंगे विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ


ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। हरियाणा फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज टीचर ऑर्गेनाइजेशन (एचएफयूसीटीओ) की बैठक रविवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हुई, जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कुटा) के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक में शिक्षक संघ से जुड़ी कई मुख्य मांगों पर विचार विमर्श किया गया। प्रदेशभर के विश्वविद्यालय के शिक्षक संघों से इस बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने एकमत से इन मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रधान डॉ. विवेक गौड़ ने बताया कि बैठक में जो तय हुआ है उसके अनुसार जल्द ही मुख्यमंत्री से मिला जाएगा। यदि उसके बाद भी उनकी मांगों नहीं मानी गई तो दोबारा से बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। कुटा के सेक्रेटरी डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक में मांगों को लेकर मंथन किया।
उन्होंने बताया कि मुख्य मांगें सातवें वेतन आयोग की गाइडलाइन जारी करना, सेल्फ फाइनेंस स्कीम में कार्यरत शिक्षकों को बजटिड करना, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु यूजीसी के अनुरूप 65 वर्ष करना, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना, कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू करना, विश्वविद्यालय में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वरिष्ठ प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति करना और पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करना आदि हैं।
डॉ. जितेंद्र ने बताया कि रविवार को हुई बैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अलावा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ मीरपुर, दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ मुरथल, हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन व हरियाणा राजकीय कॉलेज टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

संवाद न्यूज एजेंसी

कुरुक्षेत्र। हरियाणा फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज टीचर ऑर्गेनाइजेशन (एचएफयूसीटीओ) की बैठक रविवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हुई, जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कुटा) के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक में शिक्षक संघ से जुड़ी कई मुख्य मांगों पर विचार विमर्श किया गया। प्रदेशभर के विश्वविद्यालय के शिक्षक संघों से इस बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने एकमत से इन मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया है।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रधान डॉ. विवेक गौड़ ने बताया कि बैठक में जो तय हुआ है उसके अनुसार जल्द ही मुख्यमंत्री से मिला जाएगा। यदि उसके बाद भी उनकी मांगों नहीं मानी गई तो दोबारा से बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। कुटा के सेक्रेटरी डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक में मांगों को लेकर मंथन किया।

उन्होंने बताया कि मुख्य मांगें सातवें वेतन आयोग की गाइडलाइन जारी करना, सेल्फ फाइनेंस स्कीम में कार्यरत शिक्षकों को बजटिड करना, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु यूजीसी के अनुरूप 65 वर्ष करना, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना, कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू करना, विश्वविद्यालय में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वरिष्ठ प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति करना और पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करना आदि हैं।

डॉ. जितेंद्र ने बताया कि रविवार को हुई बैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अलावा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ मीरपुर, दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ मुरथल, हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन व हरियाणा राजकीय कॉलेज टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

.


What do you think?

एक दूसरे के धर्म का सम्मान करने से ही बंद हो सकते हैं ऐसे दंगे

सेक्टर आठ में विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय लोग हुए परेशान, स्ट्रीट लाइटें भी अधिकतर खराब