अंबाला। सीएम कप 2024 के तहत अंबाला में 8 से 16 अगस्त तक मुकाबले होंगे। पहले यह मुकाबले सभी छह ब्लॉक में होंगे। रोजाना एक-एक ब्लॉक के खिलाड़ी फुटबॉल, हैंडबॉल, बॉस्केटबाल, खो-खो, कबड्डी व वालीबॉल में अपना दमखम दिखाएंगे। उसके बाद 17 व 18 अगस्त को जिला स्तरीय, 21 अगस्त को जोनल स्तरीय व 24 व 25 अगस्त को स्टेट लैवल के मुकाबले होंगे। खेल विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। खेल मैदानों का भी चयन हो गया है।
पहले स्थगित हुए सीएम कप के लिए आवेदन करने वाले खिलाड़ियों का ही चयन इसमें हुआ है। जबकि पहले ऑफलाइन 40 टीमों ने हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया था। मंगलवार को इस सीएम कप को लेकर खेल विभाग के कार्यालय में सभी कोच की मीटिंग हुई। इसमें अलग-अलग कोच में उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई। दरअसल, पहले इस यह कप 28 फरवरी से 1 मार्च तक होना था लेकिन आखिरी दिनों में ही इसे स्थगित कर दिया गया था। हालांकि विभाग की तरफ से विद्यालयों की परीक्षाओं का हवाला दिया गया था।
इस तरह से होंगे मुकाबले
8 अगस्त ( अंबाला ब्लॉक टू ) – कबड्डी, बॉस्केटबॉल व हैंडबॉल का एसडी कॉलेज अंबाला कैंट मैदान, खो-खो का सीडी हाई स्कूल बीसी बाजार, वालीबॉल का जीएसएसएस रत्नहेड़ी व फुटबॉल का वारहीरोज मेमोरियल स्टेडियम अंबाला कैंट
9 अगस्त ( अंबाला ब्लॉक वन ) – कबड्डी , खो-खो, हैंडबॉल, वालीबॉल, फुटबॉल व बॉस्केटबॉल के मुकाबले राजीव गांधी खेल स्टेडियम सेक्टर-10 अंबाला सिटी
12 अगस्त ( साहा ब्लॉक ) – कबड्डी, हैंडबॉल, बॉस्केटबाल के मुकाबले देव गुरुकुल साहा व खो-खो व फुटबॉल का सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल साहा, वालीबॉल का नंद लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल साहा
13 अगस्त ( नारायणगढ़ ब्लॉक ) – कबड्डी, हैंडबॉल का मॉर्डन स्पोर्ट्स स्टेडियम बढ़ागढ़ व वालीबॉल, फुटबॉल के ई-मैक्स इंटरनेशनल स्कूल व खो-खो का जीएमएसएस नारायणगढ़ व बॉस्केटबाल का डीएवी स्कूल नारायणगढ़
14 अगस्त ( शहजादपुर ब्लॉक ) – कबड्डी, हैंडबॉल, फुटबॉल के मुकाबले गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जटवाड़ व खो-खो का बीडी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जटवाड़ व वालीबॉल का जीपीएस पतरेहड़ी व बॉस्केटबाल का तेजस स्कूल
16 अगस्त ( बराड़ा ब्लॉक ) – कबड्डी, हैंडबॉल का मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम सरकपुर व खो-खो का ब्राइट फ्यूचर सीनियर सेकेंडरी स्कूल खान अहमदपुर व वालीबॉल का गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बराड़ा व फुटबॉल का जय पब्लिक स्कूल व बॉस्केटबाल का एमएम इंटरनेशनल स्कूल में मुकाबला होगा,
सीएम कप को लेकर सभी कोच की जिम्मेदारियां लगा दी गई है। मैदानों का भी चयन हो गया है। यह मुकाबले 8 से 16 अगस्त तक चलेंगे।
राजबीर सिंह, जिला खेल अधिकारी अंबाला