सीआईए नरवाना की टीम ने दनौदा खुर्द गांव के पास से एक युवक को 2.5 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल


ख़बर सुनें

जींद। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए नरवाना की टीम ने शनिवार की रात दनौदा खुर्द गांव से एक युवक को 2.5 किलोग्राम गांजे के साथ काबू किया है। आरोपी की पहचान हिसार के कंवारी गांव निवासी अंकुर उर्फ गोलू के रूप में हुई है जो फिलहाल दनौदा खुर्द गांव में रहता है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में गश्त पर नरवाना से हिसार रोड पर मौजूद थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली की दनौदा निवासी अंकुर गांजा बेचने का काम करता है। वह गांजा लेकर हंसेवाला रजवाहा की पटड़ी की तरफ जा रहा है। सीआईए टीम ने सूचना के आधार पर हंसेवाला रजवाहा के नजदीक नाकाबंदी की तो कुछ ही समय में एक युवक रजवाहा की पटड़ी पर आता दिखाई दिया। वह अपने हाथ में नीले रंग का प्लास्टिक कट्टा लिए हुए था। सीआईए टीम ने शक पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 2.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने आरोपी अंकुर के खिलाफ गांजा रखने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

जींद। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए नरवाना की टीम ने शनिवार की रात दनौदा खुर्द गांव से एक युवक को 2.5 किलोग्राम गांजे के साथ काबू किया है। आरोपी की पहचान हिसार के कंवारी गांव निवासी अंकुर उर्फ गोलू के रूप में हुई है जो फिलहाल दनौदा खुर्द गांव में रहता है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में गश्त पर नरवाना से हिसार रोड पर मौजूद थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली की दनौदा निवासी अंकुर गांजा बेचने का काम करता है। वह गांजा लेकर हंसेवाला रजवाहा की पटड़ी की तरफ जा रहा है। सीआईए टीम ने सूचना के आधार पर हंसेवाला रजवाहा के नजदीक नाकाबंदी की तो कुछ ही समय में एक युवक रजवाहा की पटड़ी पर आता दिखाई दिया। वह अपने हाथ में नीले रंग का प्लास्टिक कट्टा लिए हुए था। सीआईए टीम ने शक पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 2.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने आरोपी अंकुर के खिलाफ गांजा रखने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

.


What do you think?

कहीं दिखी चौधर की मरोड़ तो कहीं हाथ पैर जोड़ वोट मांगते नजर आए प्रत्याशी

108 वर्षीय वृद्धा और दिव्यांग मतदाता बोले- वोट है जरूरी