सिर पर तिरंगा बांध अग्निवीरों ने भाजपा कार्यालय के बाहर दंडबैठक कर जताया रोष, सरकार की अर्थी जलाई


ख़बर सुनें

माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक।
सेना भर्ती को लेकर सरकार की अग्निपथ योजना का चौतरफा विरोध चल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को युवाओं ने शहर में शव यात्रा निकालकर रोष प्रदर्शन किया। हुडा कॉम्प्लेक्स स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर सरकार की अर्थी फूंककर व सिर पर तिरंगा बांधे अग्निवीरों ने दंड बैठक लगाकर विरोध प्रकट किया।
शनिवार को युवा नवीन जयहिंद के नेतृत्व में मानसरोवर में एकत्र हुए। यहां अपनी मांगों को लेकर चर्चा कर सरकार की अग्निपथ योजना के नुकसान पर विचार किया। इसके बाद सभी ने मानसरोवर पार्क से सड़क पर शव यात्रा निकली। हुडा कांप्लेक्स स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर पहुंचे सरकार की अर्थी फूंक कर नारेबाजी के साथ अपना रोष जताया। सेना भर्ती की तैयारी में लगे युवाओं ने यहां दंड बैठक के जरिये अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अपना भविष्य खतरे में बताया। नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार ने सेना के निजीकरण की तैयारी की है। युवाओं को 4 साल सेना में रखने की घोषणा इसकी शुरुआत है। यह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। साथ ही देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी चिंता का विषय है। युवा इसका आखिरी सांस तक विरोध करेंगे। सरकार को यह फैसला वापस लेना होगा। प्रदर्शन के चलते भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को भाजपा कार्यालय की ओर जाने से रोका। सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक एएसपी व दो डीएसपी जवानों के साथ तैनात रहे।
भाजपा कार्यालय के बाहर हाथों में तिरंगा लिए प्रदर्शन करते युवा।

माई सिटी रिपोर्टर

रोहतक।
सेना भर्ती को लेकर सरकार की अग्निपथ योजना का चौतरफा विरोध चल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को युवाओं ने शहर में शव यात्रा निकालकर रोष प्रदर्शन किया। हुडा कॉम्प्लेक्स स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर सरकार की अर्थी फूंककर व सिर पर तिरंगा बांधे अग्निवीरों ने दंड बैठक लगाकर विरोध प्रकट किया।
शनिवार को युवा नवीन जयहिंद के नेतृत्व में मानसरोवर में एकत्र हुए। यहां अपनी मांगों को लेकर चर्चा कर सरकार की अग्निपथ योजना के नुकसान पर विचार किया। इसके बाद सभी ने मानसरोवर पार्क से सड़क पर शव यात्रा निकली। हुडा कांप्लेक्स स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर पहुंचे सरकार की अर्थी फूंक कर नारेबाजी के साथ अपना रोष जताया। सेना भर्ती की तैयारी में लगे युवाओं ने यहां दंड बैठक के जरिये अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अपना भविष्य खतरे में बताया। नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार ने सेना के निजीकरण की तैयारी की है। युवाओं को 4 साल सेना में रखने की घोषणा इसकी शुरुआत है। यह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। साथ ही देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी चिंता का विषय है। युवा इसका आखिरी सांस तक विरोध करेंगे। सरकार को यह फैसला वापस लेना होगा। प्रदर्शन के चलते भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को भाजपा कार्यालय की ओर जाने से रोका। सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक एएसपी व दो डीएसपी जवानों के साथ तैनात रहे।

.


What do you think?

अग्निवीर के विरोध में रोहतक के हुडा कांप्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर सरकार यात्रा निकालकर दहन करते नवीन जयहिंद और युवा

शराब के नशे में फांसी का फंदा लगाकर व्यक्ति ने की जीवन लीला समाप्त