ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के सिरसा शहर के बरनाला रोड स्थित राम कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय प्रवीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार के सदस्य 11 दिन बाद घर में पहुंचे तो दुर्गंध के कारण उन्हें मामले की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान दर्ज कर इतेफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी अनुसार राम कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय प्रवीण के परिवार में उनकी मां और छोटा भाई है। बीते 29 मई को उसकी मां और छोटा भाई पीलिया की दवाई लेने के लिए फिरोजपुर चले गए थे। इसके बाद प्रवीण घर पर अकेला ही था। गुरुवार को प्रवीण की मां और भाई घर पर पहुंचे तो घर से दुर्गंध आने के बाद उन्होंने छानबीन की।
इसके बाद प्रवीण मृत पाया गया। ऐसे में उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर इतेफाकिया कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है।
नशे का आदी था व्यक्ति, पांच दिन पहले हो चुकी थी मौत
प्रवीण शराब के नशे का आदी बताया जा रहा है। वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस के जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतक का शव करीब पांच दिन पुराना था। घर पर कोई न होने के कारण उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं मिल पाई। बता दे कि मृतक प्रवीण का वर्ष 2008 में तलाक हो चुका है और उसकी पत्नी बच्चों को साथ ले गई। युवक की मौत होने के बारे में किसी को जानकारी न मिलने के कारण उसका शव भी गलना शुरू हो गया था।
.